RANCHI : ऑल इंडिया होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले झारखंड के विभिन्न जिलों से आए होमगार्ड एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने सोमवार को गवर्नर हाउस का घेराव किया। एसोसिएशन अपनी मांगों के समर्थन में जयपाल सिंह स्टेडियम से राजभवन पहुंचा। एसोसिएशन का आरोप है कि उनकी मांगों पर अब तक विचार नहीं किया गया। वे बार-बार ठगे गए, लेकिन उनकी कोई भी अधिकारी नहीं सुन रहा है। गवर्नर के रांची में नहीं होने पर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल प्रधान सचिव को मेमोरेंडम सौंपा। एसोसिएशन ने कहा कि उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो वे 11 जनवरी से अपने जिले में विधि-व्यवस्था ठप करवाकर शांतिपूर्ण बंद बुलाएंगे।

क्या है मांग

- पुलिस बहाली में होमगार्ड के लिए अलग दौड़-माप लिया जाए। बहाली की उम्र सीमा 35 वर्ष किया जाए।

- गृह रक्षकों के स्वचछ नामांकन व नई बहाली पर रोक लगाते हुए नामांकन का आदेश निर्गत किया जाए।

- दैनिक भत्ता 300 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये किया जाए और ड्यूटी सुनिश्चित की जाए।

- गृह रक्षा वाहिनी में रिक्त थर्ड व फोर्थ ग्रेड के पदों की बहाली में शत-प्रतिशत गृह रक्षकों की बहाली हो।

- बीमारी एवं दुर्घटना में मरने वाले गृह रक्षकों के अधिकतम लाभ की सीमा को दो लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख करने उनके एक आश्रित को सरकारी नौकरी दिया जाए।

- गृह रक्षा वाहिनी में ही रहकर गृह रक्षकों को आरक्षी का दर्जा देते हुए अविलंब क्रियाशील बनाया जाए।

- होमगा‌र्ड्स के रिटायरमेंट की उम्र सीमा पुलिस बल की तरह 60 वर्ष किया जाए साथ ही 1000 रुपये प्रतिमाह पेंशन के रूप में दिया जाए।

Posted By: Inextlive