Dry hair dandruff split ends ये सारी hair problemsआजकल सभी लोग फेस कर रहे हैं. इन सारी प्रोबलम्स के सॉल्यूशंस के लिए कई तरह के treatments मार्केट में तो अवेलेबल हैं पर अकसर इन ट्रीटमेंट्स के कुछ साइड इफेक्ट्स हो जाते हैं. इन साइड इफेक्ट्स से आपको बचाने और इन प्रोबलम्स के सेफ और श्योर ट्रीटमेंट्स हैं homemade conditioners.


Conditioner to soften your hair1-1 टी स्पून कैस्टर ऑयल, माल्ट विनेगर, ग्लिसरीन, ऑलिव ऑयल और शैंपू को एक साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं और बालों को धोने से पहले इसे बीस मिनट तक लगाएं. इससे बालों का टेक्सचर सही हो जाएगा.Veggie conditioner for lustrous hair एक प्याज को कस लें और उसमें थोड़ी कसी हुई पत्तागोभी मिलाकर तांबे के बर्तन में रात भर के लिए रख दें. इससे बालों में जबर्दस्त चमक आ जाएगी. इसे हफ्ते में एक बार लगाएं. Other healthy ingredients for healthy hair कैस्टर ऑयल बालों को वॉल्यूम देता है. ऑलिव ऑयल बालों के लिए टॉनिक का काम करता है और विनेगर एसिड मैंटल को री-स्टोर करने में मदद करता है. ग्लिसरीन सिर की स्किन को जरूरी मॉइस्च्योराइजर देती है.  For oily hair
हिना कंडीशनर ऑइली हेयर के लिए यूज की जाती है. 1 चम्मच मेहंदी को 2 चम्मच दही व चुटकी भर चीनी के साथ थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं. बालों व सिर की स्किन पर लगाकर बीस मिनट के बाद धो ले. For dry hair


एक टेबल स्पून मेहंदी को एक टेबल स्पून कोकोनट ऑयल और पर्याप्त दूध में मिला कर पेस्ट बनाएं. इसे बालों में बीस मिनट लगाएं और साफ कर लें. हिना कंडीशनर से बालों में अच्छा रंग भी आता है और बाल मजबूत भी होते है.

Posted By: Surabhi Yadav