भारतीय दोपहिया बाजार में स्कूटर एक बार फिर लोगों का मनपसंद वाहन बनते नजर आया है। पिछले कुछ दिनों से दश में स्कूटर की बिक्री में काफी तेजी से इजाफा होते देखा गया है। मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया का कहना है कि इस साल 7 महीने में 7 साल जैसी स्कूटर बिकी हैं।


स्कूटर बना भारतीयों की पसंददेश के दोपहिया बाजार में स्कूटर एक बार फिर बाइक को कड़ी टक्कर देता नजर आया है। बता दें कि पिछले कुछ समय में स्कूटर की बिक्री में तेजी से इजाफा हुआ है। एक्टिवा स्कूटर या स्कूटी जैसा मॉडल बनाने वाली दोपहिया वाहन कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने गुरूवार को कहा कि उसने मौजूदा वित्त वर्ष के पहले सात महीने यानि अप्रैल से अक्टूबर के बीच 20 लाख से अधिक एक्टिवा बेचे हैं।7 सालों में बिके थे इतने स्कूटर


एचएमएसआई ने एक बयान में कहा है कि इस साल के अप्रैल से अक्तूबर के बीच उसने 20 लाख से ज्यादा एक्टिवा ब्रांड स्कूटर बेचे हैं। मालूम हो कि एक्टिवा स्कूटर के मॉडल को कंपनी ने साल 2001 में पेश किया था। कंपनी का कहना था कि पहले 20 लाख एक्टिवा बिकने में सात साल लगे थे। इसका मतलब है कि साल 2008 में जाकर कंपनी ने यह उपलब्धी हासिल की थी।सबसे अधिक बिकने वाला स्कूटर

एचएमएसआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिक्री यदुविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि एक्टिवा देश में सबसे अधिक बिकने वाला दोपहिया वाहन बन गया है। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि स्कूटर अब अर्ध शहरी व ग्रामीण इलाकों में भी पहुंच रही है और होंडा को उम्मीद है कि वहां भी एक्टिवा बिक्री के मामलों में आगे होगी।

Posted By: Prabha Punj Mishra