- यूपी बोर्ड एग्जाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कालेज के स्टूडेंट्स को किया गया पुरस्कृत

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स को केपी इंटर कालेज में एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। 12वीं विज्ञान वर्ग के छात्र प्रिंस निषाद एवं हाईस्कूल के छात्र श्वेत पाण्डेय द्वारा क्रमश: 80 व 80.6 प्रतिशत अंक हासिल करके स्कूल में सर्वोच्च स्थान हासिल करने पर चीफ गेस्ट अध्यक्ष कायस्थ पाठशाला न्यास चौ। जितेन्द्र नाथ सिंह ने स्मृति चिन्ह, अब्दुल कलाम द्वारा लिखित पुस्तक व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान 8वीं और 5वीं क्लास में सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को भी सम्मानित किया गया।

स्टूडेंट्स ने बढ़ाया स्कूल का मान

सम्मान समारोह के अवसर पर शानदार अंक हासिल करने वाले अन्य स्टूडेंट्स को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर चीफ गेस्ट ने कहा कि ये अत्यंत हर्ष का विषय है कि स्कूल के मेधावियों को सम्मानित करने का मौका मिला है। उन्होंने स्टूडेंट्स का उत्साह बढ़ाते हुए भविष्य में भी उनके शानदार प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपाध्यक्ष प्रशासन डॉ। सुधा प्रकाश ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर स्पेशल गेस्ट में उपाध्यक्ष वित्त अरूण कुमार, अति सचिव प्रदीप सिन्हा, राज बहादुर, मुरली मनोहर सिन्हा, संतोष निगम, विजयेन्द्र श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। इसके पहले प्रोग्राम की शुरुआत प्रिंसिपल डॉ। योगेन्द्र सिंह द्वारा अतिथियों के स्वागत से हुआ। इस मौके पर कालेज के शिक्षक दिनेश कुमार श्रीवास्तव, उमेश खरे, सुदीप कुमार, ओम प्रकाश सिंह, सोम नाथ बरन आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive