Meerut : कौन कहता है सपने पूरे नहीं होते. मेरठ के एक लड़के ने भी सपना देखा था. कदम आगे भी बढ़ रहे हैं और धीरे-धीरे मंजिल के लिए रास्ते भी खुल रहे हैं. ये शख्स हैं मेरठ के उमंग शर्मा. लाजवाब टेक्निक बेमिसाल डिटरमिनेशन ने इस खिलाड़ी को अलग बनाया है. अब रणजी टीम में चयन की खुशियां तो हैं लेकिन उससे ज्यादा टीम में रहते पहली बार अपने होमग्राउंड पर खेलने की ललक भी है. ये उम्मीद बढ़ती दिख भी रही हैं.


रैना की गैरमौजूदगी सुरेश रैना वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का हिस्सा हैं। ऐसे में उनका खेलना मुमकिन नहीं है। ऐसे में प्लेयिंग इलेविन में एक जगह बल्लेबाज की बन गई है। टीम में यूं तो प्रशांत गुप्ता भी हैं, लेकिन आरिश आलम पिछले दो मैचों में कुछ खास नहीं कर सके हैं, ऐसे में आरिश भी बाहर बैठ सकते हैं। जिससे उमंग शर्मा के अंतिम ग्यारह में खेलने की संभावनाएं बढ़ चुकी हैं। वहीं आरिश आलम के आउट आफ फॉर्म के चलते प्रशांत गुप्ता को मौका मिल सकता है जो एक अच्छे स्पिनर भी हैं। यादगार पारीपिछले सत्र में सीके नायडू ट्रॉफी के यूपी बनाम बंगाल मैच में उमंग शर्मा ने मेरठ के इसी मैदान पर 300 रन नाबाद की यादगार पारी खेली थी। जिसके बाद उमंग को रणजी के लिए कॉल आई थी। हो सकता है फायदा


उमंग मेरठ की कंडीशन से पूरी तरह वाकिफ हैं। इससे उमंग को अंतिम ग्यारह में रखना टीम के लिए फायदेमंद हो सकता है, वो भी रैना की गैरमौजूदगी में। ऐसे में यूपी के कोच वेंकटेश प्रसाद उमंग को ये तोहफा दे सकते हैं। कोहली भी कायल

उमंग शर्मा की टेक्निक और डिटरमिनेशन के टीम इंडिया के उप कप्तान विराट कोहली भी कायल हैं। दिल्ली से अंडर-22 मुकाबले के दौरान विराट ने उमंग की क्षमता को देखा था। तब कुछ सालों बाद टीम इंडिया में रहते हुए विराट ने रैना से कहा था कि तुम इतने शानदार बल्लेबाज को टीम में क्यों नहीं खिलाते हो। पाटिल पर भी असर उमंग शर्मा की 300 रन की नाबाद पारी की गूंज बीसीसीआई तक भी पहुंची थी। जब उमंग अपना अंडर-25 का अगला मैच खेलने मुंबई पहुंचे तो वहां पर संदीप पाटिल भी खास तौर पर उमंग शर्मा की बल्लेबाजी देखने पहुंचे थे।

Posted By: Inextlive