ज्‍योतिषाचार्य 'श्रीपति त्रिपाठी' ने 15 नवम्‍बर 2019 शुक्रवार के लिए सभी राशियों का विस्‍तृत राशिफल बताया है। रोज पढ़ें अपना राशिफल और अपने दिन को बनाएं शानदार और सफल।

कैसा रहेगा ये साल: व्यापार में साझेदार अधिक प्रभावी रहेंगे। इस वर्ष घर में सुख-शांति के वातावरण में आपका समय व्यतीत होगा। कार्य में सफलता और यश मिलने से उत्साह बढ़ेगा। नौकरी में लाभदायक समाचार और सहकर्मियों का साथ मिलेगा। स्त्री मित्रों के साथ मुलाकात होगी।

Born Today : Sania Mirza, Tennis player

मेष (Aries) : आज परिवार में घर के बड़े-बुजुर्गों का साथ मिल सकता है। सृजनात्मक कार्य पर धन लगा सकते हैं। क्या न करें- आज आप अपनी जिम्मेदारी से दूर हो सकते हैं, लेकिन मन विचलित न करें।

वृष (Taurus) : आज परिवार की ओर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। छोटी-छोटी बातों को लेकर अधिक चिंतामग्न न रहें। क्या न करें- आज किसी करीबी से धोखा मिल सकता है, अत: असावधानी न बरतें।

मिथुन (Gemini) : आज छात्रों को अपनी शिक्षा के संदर्भ में अधिक ध्यान देना होगा। क्या न करें- आज सामाजिक स्तर पर आप अधिक व्यस्त रहेंगे, लेकिन ये व्यस्तता आपके काम पर भारी न पड़े, इसका ध्यान रखें।

कर्क (Cancer) : आज छोटी यात्राओं के योग बने हुए हैं। खर्च में वृद्धि होगी। क्या न करें- आज आपके खान-पान में नियंत्रण की आवश्यकता है। बाहरी भोजन का अधिक सेवन न करें।

सिंह (Leo) : आज जीवनसाथी से सहयोग तथा लाभ की संभावना बन रही है, फिर भी कुछ मामलों में विवाद उत्पन्न हो सकता है। क्या न करें- आज किसी नए काम का जोखिम न उठाएं।

कन्या (Virgo) : आज अपने घर-परिवार के लोग तथा रिश्तेदार आपके कार्य तथा व्यवहार से प्रसन्न होंगे और साथ भी देंगे। क्या न करें- आज झूठे आरोप लग सकते हैं, अत: बिना विचार करे न बोलें।

तुला (Libra) : आज धन का आगमन अच्छा रहेगा। प्रेम में वृद्धि होगी साथ ही बहुत सहयोग मिलेगा। क्या न करें- आज अचानक खूब धन मिल जाए इस उम्मीद में आकर कोई जोखिम लेने से बचें।

बेजन दारूवाला राशिफल 10 से 16 नवंबर: जिंदगी में नए प्यार की एंट्री होने वाली है, लाइफ में बहुत कुछ बदल जाएगा
आर्थिक राशिफल 10 से 16 नवंबर: नौकरी में प्रगति होगी, धन लाभ के योग हैं, जिंदगी में आर्थिक तौर पर स्थिरता आएगी

वृश्चिक (Scorpio) : आज अपने से वरिष्ठ लोगों का साथ समर्थन मिलेगा। परिवार में घर के बड़ों का साथ मिलेगा। क्या न करें- आज अपने से उच्च अधिकारी की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है, लेकिन धैर्य न खोएं।

धनु (Sagittarius) : आज के दिन आर्थिक तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे। आज धर्म व शुभ कार्यों के प्रति रुझान बढ़ेगा। कार्य-व्यवसाय एवं मान-सम्मान में वृद्धि होगी। क्या न करें- आज भोजन में अनियमितता न रखें।

मकर (Capricorn) : आप कार्य में अपनी पसंदीदा चीजों की तरफ ध्यान देंगे और अपने क्षेत्र में निपुण बनेंगे। क्या न करें- आज किसी करीबी से धोखा मिल सकता है, अत: आंखें बंद करके किसी पर विश्वास न करें।

कुंभ (Aquarius) : आपका हौसला बुलंद रहेगा। कारोबार में प्रतिस्पर्धा के मौके बनेंगे। क्या न करें- आज अधिक वाद-विवाद में उलझें नहीं और किसी भी कार्य के लिए अधिक आतुर न हों।

मीन (Pisces) : आज कुछ नए काम का विचार कर सकते हैं और अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के बारे में सोचेंगे। क्या न करें- आज सहकर्मियों से किसी प्रकार का विवाद न करें।

Posted By: Chandramohan Mishra