दैनिक राशिफल 22 अगस्त: नए दांव पेंचों के कारण आज आपके कई काम अटक सकते हैं, लेकिन अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें
ज्योतिषाचार्य 'श्रीपति त्रिपाठी' ने 22 अगस्त 2019 गुरुवार के लिए सभी राशियों का विस्तृत राशिफल बताया है। रोज पढ़ें अपना राशिफल और अपने दिन को बनाएं शानदार और सफल।
कैसा रहेगा ये साल: इस वर्ष लाभ प्राप्ति में बढ़ोतरी होगी। अधूरे पड़े कार्य पूर्ण होने की संभावना है। आपका प्रभाव बढऩे से शत्रु परास्त होंगे। समाज में आपकी प्रशंसा होगी। व्यापार लाभदायक रहेगा। तन-मन में प्रसन्नता रहेगी। परिवार के साथ खुशहाल समय व्यतीत होगा।
Born Today : Chiranjeevi, Film Actorमिथुन (Gemini) : आज का दिन आपको बेहद शुभ फल देने वाला रहेगा। शुरुआती समय के दौरान संतान संबंधी चिंता बनी रहेगी। क्या न करें- आज खान-पान में अनियमितता बरतने से बचें।
कर्क (Cancer) : आज नौकरी व्यवसाय में कोई प्रगतिकारक योजना बनेगी। पैसे का लेन-देन या उधारी संबंधित कार्य या व्यवसाय में लंबित पड़े काम पूरे होंगे। क्या न करें- आज मित्रों से विवाद न करें।सिंह (Leo) : आज घूमने-फिरने का कार्यक्रम बना सकते हैं। सेहतमंद बने रहेंगे। पारिवारिक माहौल ठीक रहेगा। क्या न करें- आज अपने दांपत्य जीवन में किसी प्रकार की टकराहट से बचें।
कन्या (Virgo) : आज सगे-संबंधी किनारा कर लेंगे। जमीन-जायदाद में सोच-विचार कर निर्णय लें। क्या न करें- आज अपने भाइयों और बहनों के साथ अनबन हो सकती है, इसलिए विवाद न करें।आर्थिक राशिफल 18 से 24 अगस्त: कुछ सहयोगी मुश्किलें पैदा कर सकते हैं, व्यापार के मामले में जल्दबाजी न करेंतुला (Libra) : आज व्यापारिक वर्ग अनुकूल स्थिति पाएंगे। कुटुंब के व्यक्तियों का सहयोग मिलेगा। कारोबार में भी इजाफा होगा। क्या न करें- आज किसी प्रकार की गलतफहमी न पालें।वृश्चिक (Scorpio) : आज के दिन व्यापार-व्यवसाय में मिली-जुली स्थिति बनी रहेगी। संतान पक्ष के मामलों में सुधारजनक स्थिति रहेगी। क्या न करें- आज दफ्तर में उबाऊ काम करने से बचें।धनु (Sagittarius) : आज बेकार की बातों और झगड़ों से बचें। नई प्रॉपर्टी खरीदने के लिए शुभ समय है। क्या न करें- आज आपके पार्टनर को आपकी जरूरत है। बेकार की बातों और झगड़ों से बचें।
मकर (Capricorn) : आज के दिन आप खुशमिजाज रहेंगे। सेहत भी दुरुस्त रहेगी। आमदनी में वृद्धि हो सकती है। क्या न करें- आज साधारण जोखिम लें ताकि आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें।
कुंभ (Aquarius) : आज आपकी धन-संपदा में भी खासी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। मान-सम्मान और ऐश्वर्य बढऩे वाला है। क्या न करें- आज संवेदनशील मामलों को हल्के में लेना अच्छा नहीं है।मीन (Pisces) : आज प्रतिस्पर्धी व ओहदेदार लोगों अथवा कानूनी दांव पेंचों के कारण आपके कार्य में थोड़ा विलंब हो सकता है। क्या न करें- आपको गुस्से और आवेश पर नियंत्रण रखना होगा।