Aaj Ka Rashifal 22 January: मीन राशि वालों की करियर की परेशानियां दूर हो जाएंगी, ट्रांसफर की संभावना है, जानें सभी राशियों का हाल
Daily Horoscope 22 January 2021: ज्योतिषाचार्य 'श्रीपति त्रिपाठी' ने 22 जनवरी शुक्रवार के लिए सभी राशियों का राशिफल विस्तारपूर्वक बताया है। पढ़ें राशिफल और अपने दिन को बनाएं सफल और बेहतर।
Horoscope Today 22 January 2021 : अगर आज है आपका जन्मदिन तो आपके लिए कुछ ऐसा रहेगा यह साल: इस साल सौदेबाजी या खरीदारी में आप बेहद सफल रहेंगे. संवेदनशील मामलों को संभालने में पूरी तरह सफल रहेंगे. इस साल पूरी बात समझे बिना कोई भी फैसला लेने की गलती न करें. जहां तक हो सके, नपी-तुली बातें ही करें. वाहन सुख मिलेगा.
मेष (Aries) : आज कार्यक्षेत्र में आपकी सक्रियता बनी रहेगी और पूरे दिन आप अपने करियर में तरक्की के लिए प्रयत्नशील रहेंगे. क्या न करें- आपके सहकर्मी रोड़े अटकाने की कोशिश करेंगे, इनसे बच कर रहें. वृष (Taurus) : आज आमदनी में रुकावट से कुछ आवश्यक काम रुक सकते हैं. परिवार में सामान्य स्थिति बनी रहेगी. आज आपको अपने निर्णयों में आगे बढऩा होगा. क्या न करें- सरकारी काम में लापरवाही न बरतें.मिथुन (Gemini) : आज आप अपने परिश्रम के मुताबिक प्रोफेशन में मनोवांछित सफलता हासिल कर सकते हैं. किसी करीबी मित्र की मदद से काम बन सकता है. क्या न करें- किसी कागजात को बिना देखे उनपर हस्ताक्षर न करें.
Weekly Horoscope 17 To 23 Jan: वृष और मिथुन राशि वालों के लिए समय चैलेंजिंग है, दिमाग को ठंडा रखें, जानें सभी राशियों का हालकर्क (Cancer) : आज आपकी धार्मिक प्रवृत्ति में वृद्धि होगी. पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. जीविका के क्षेत्र में चल रहे प्रयास सफल होंगे. शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा. क्या न करें- आज किसी भी काम को अधूरा न छोड़ें.
Born Today: Ashwini Kalsekar, Actressधनु (Sagittarius) : नई परियोजनाओं पर कार्य शुरू कर सकते हैं. आमदनी में मनोवांछित सुधार होने की संभावना है. आज घर पर अतिथियों का आगमन हो सकता है. क्या न करें- संवाद में उग्र भाषा का प्रयोग न करें.
मकर (Capricorn) : आज प्रेमियों के लिए बेहतर समय आने वाला है. प्रोफेशन में सुधार के लिए प्रयासों में और तेजी लानी होगी. परिवार में सामान्य स्थिति रहेगी. क्या न करें- आज शेयर आदि में निवेश न करें. कुंभ (Aquarius) : आज जमीन-जायदाद की समस्या का समाधान निकल आएगा. धार्मिक भावना बढ़ेगी. योग में दिलचस्पी लेंगे. क्या न करें- आज किसी प्रकार की बहस का हिस्सा न बनें. मीन (Pisces) : आज करियर के क्षेत्र में आई अड़चनें स्वत: दूर हो जाएंगी. नौकरी में स्थानांतरण की संभावना है. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. क्या न करें- आज अपने वरिष्ठों से कोई बैर न पालें.