Aaj Ka Rashifal 28 Jan: मेष राशि वालों के लिए लाभ के योग हैं, कोई सम्मान भी मिल सकता है, जानें सभी राशियों का हाल
Daily Horoscope 28 January 2021: ज्योतिषाचार्य 'श्रीपति त्रिपाठी' ने 28 जनवरी गुरुवार के लिए समस्त राशियों का राशिफल विस्तार से लिखा है। पढ़ें राशिफल और अपने दिन को बनाएं और भी बेहतर।
Horoscope Today 28 January 2021: अगर आज है आपका जन्मदिन तो आपके लिए कुछ ऐसा रहेगा यह साल: इस साल जल्दबाजी में की गई डील से आपको नुकसान हो सकता है. नई जगह जॉब पाने या नया व्यापार शुरू करने से पहले अच्छी तरह जांच-पड़ताल कर लें. एक साथ बहुत से काम हाथ में लेने से परेशानी हो सकती है. आय के नए स्रोत मिल सकते हैं।
मेष (Aries) : आज कुछ लाभ के योग बन रहे हैं. यदि ग्लैमर जगत से जुड़े हैं तो सम्मान मिल सकता है. क्या न करें- आज आप अपने क्रोध और अपनी वाणी पर बहुत नियंत्रण रखें। वृष (Taurus) : आज किसी स्त्री मित्र से सहयोग के कारण लाभ होगा. माता के साथ थोड़ा समय बिताएं. भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा. क्या न करें- स्वास्थ्य संबंधी मामलों की अनदेखी न करें।मिथुन (Gemini) : आज बड़े भाई और पिता से वैचारिक मतभेद तथा कुछ कष्ट मिल सकता है. नया वाहन खरीदने का योग है. क्या न करें- आज किसी बड़ी समस्या में फंसते-फंसते बचेंगे. लापरवाही न बरतें।
कर्क (Cancer) : आज भाग्यवश साहस बढ़ा-चढ़ा रहेगा. बाहरी संबंधों से लाभ मिल सकता है. समाज के उच्च वर्ग के लोगों से संपर्क बढ़ेगा. क्या न करें- आज अपने अधीनस्थों पर भरोसा न करें।
Weekly Horoscope 24 To 30 Jan 2021: कर्क व तुला राशि वालों को कठिनाई और व्यवधानों का सामना करना पड़ेगा, जानें सभी राशियों का हाल Born Today: Shruti Haasan, Actressधनु (Sagittarius) : आज साधना-उपासना का सहारा लें और प्रसन्न रहें, क्योंकि आज का दिन थोड़ा तनाव देने वाला है. क्या न करें- यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें.
मकर (Capricorn) : आज पारिवारिक सुख में कमी और जीवनसाथी से मतभेद उभरने का योग बन रहा है. धन के मार्ग में बहुत रुकावटें आएंगी. क्या न करें- जीवनसाथी के साथ अनबन को बढ़ावा न दें. कुंभ (Aquarius) : आज आपको अचानक धन लाभ होगा. सुदूर यात्रा से लाभ होगा. मन थोड़ा विचलित रह सकता है. क्या न करें- वाहन चलाते समय सावधानी रखें और अपने स्वास्थ्य की अनदेखी न करें. मीन (Pisces) : आज अचानक गुस्सा आएगा, परंतु जल्द ही शांत भी हो जाएगा. पारिवारिक सुख में कमी का योग बना हुआ है. क्या न करें- किसी बहस का हिस्सा न बनें.