Aaj Ka Rashifal 29 December: तुला राशि वालों का भाग्य खूब साथ देगा, अचानक धन प्राप्ति हो सकती है, जानें सभी राशियों का हाल
Daily Horoscope 29 December 2020: ज्योतिषाचार्य 'श्रीपति त्रिपाठी' ने 29 दिसंबर मंगलवार के लिए सभी राशियों का राशिफल विस्तार से लिखा है। पढ़ें अपना राशिफल और दिन को बनाएं पहले से बेहतर।
Horoscope Today 29 December 2020 : अगर आज है आपका जन्मदिन तो आपके लिए कुछ ऐसा रहेगा यह साल: इस साल अधिक मेहनत करने की जरूरत है. यह मेहनत आपको बड़ा प्रमोशन या फायदा दिला सकती है. कोई डील करने से पहले उसके भले-बुरे के बारे में जांच-पड़ताल कर लें. नई जगह जॉब पाने या नया व्यापार शुरू करने से पहले जांच-पड़ताल कर लें।
मेष (Aries) : आज यात्रा के कारण विश्राम करने का भरपूर मौका मिलेगा. प्रत्येक क्षेत्र में सफलता मिलने की उम्मीद है. दोस्तों का सहयोग प्राप्त होगा. क्या न करें- आज कारोबार से संबंधित लक्ष्यों के प्रति आप कटिबद्ध रहेंगे। वृष (Taurus) : अधीनस्थों का सहयोग प्राप्त होगा. इससे कुछ हद तक आपका कार्यभार कम होगा. व्यापार के विस्तार में व्यय होना संभावित है. क्या न करें- उच्चाधिकारियों से सहयोग की उम्मीद न ही रखें तो बेहतर होगा.मिथुन (Gemini) : अपनी पसंद का काम करने में आप सफल रहेंगे. परिवार के साथ यात्रा पर जाने का योग बन रहा है. आज कुछ नए दोस्त भी बनेंगे. क्या न करें- आज सेहत का समुचित ख्याल रखें. दोस्तों के साथ मेल-भाव बनाए रखें.
कर्क (Cancer) : यदि नौकरी बदलने के बारे में सोच रहे हैं तो प्रयास करें, सफलता मिल सकती है. कारोबार से जुड़े कार्य आरंभ करें. क्या न करें- आज प्रबंधन संबंधी कार्यों को अपने हाथ में लेने से परहेज करें.
Horoscope 2021: नए साल में किस राशि का खुलेगा भाग्य, जानें अपना वार्षिक राशिफल 2021 Born Today: Twinkle Khanna, Actressवृश्चिक (Scorpio) : आज परिवार से संबंध ठीक-ठाक रहेगा. कारोबार से संबंधित कार्य संपन्न होंगे. कुछ प्रभावशाली लोगों से आपकी मुलाकात होगी. क्या न करें- आज मन-मस्तिष्क को नियंत्रित रखें.
Aaj Ka Panchang 29 December: जानें मंगलवार के शुभ मुहूर्त, राहुकाल व दिशाशूल की स्थिति, उत्तर दिशा की यात्रा करने से बचें धनु (Sagittarius) : आज व्यावसायिक यात्राएं होंगी. अपनी समस्याओं का समाधान खुद ही करें. क्या न करें- आज आप दूसरों के इस्तेमाल किए वस्त्रों को न पहनें. खासकर दूसरों के तौलिए का उपयोग तो बिल्कुल भी न करें. मकर (Capricorn) : आज अपनी बातों को बहुत प्रभावशाली ढंग से रखने में सफल होंगे. अचानक धन लाभ या धन हानि की संभावना बन रही है. क्या न करें- आज मन-मस्तिष्क को नियंत्रित रखें. साधना-उपासना का सहारा लें और प्रसन्न रहें. कुंभ (Aquarius) : आज आपका मित्र आपकी आर्थिक रूप से मदद कर सकता है. आपके समक्ष जो खर्चे उभरकर सामने आएंगे, उन्हें आप रोकने में सफल रहेंगे. क्या न करें- आज आपकी कार्यक्षमता पर उंगली उठ सकती है.मीन (Pisces) : आज आपकी आय व व्यय दोनों ही समान रूप से बने रह सकते हैं लेकिन निवेश के लिए समय अधिक अनुकूल है. क्या न करें- आज अपने दोस्तों के साथ कहीं जाने की योजना न बनाएं.