Dainik Rashifal 29 December 2021 : पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय ज्योतिषाचार्य ने 29 दिसम्‍बर बुद्धवार के लिए सभी राशिफल विस्‍तारपूर्वक बताएं हैं। अपने नाम के प्रथम अक्षर के आधार पर जानें अपनी राशि और पढ़ें राशिफल तथा अपने दिन को बनाएं और भी शानदार।

पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय (ज्योतिर्विद्)। Horoscope Today 29 December 2021 in Hindi: अगर आज है आपका बर्थडे तो आपके लिए ऐसा रहेगा पूरा साल: आज के दिन जन्मे लोग कला के क्षेत्र में खूब आगे बढ़ते हैं. आपका दिमाग बहुत तेज चलता है और कला के क्षेत्र में आप अद्भुत कारनामे करके दिखाते हैं. फरवरी आपके लिए शुभकारी माह होगा और दिसंबर भाग्योदय वाला माह होगा.

मेष राशि - आज का राशिफल (Aries)- (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : आज के दिन आपको प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. आपका व्यापार काफी अच्छा रहेगा. आप शत्रुओं पर विजय प्राप्त करेंगे. क्या न करें-आज के दिन अपने स्वास्थ से लापरवाही ना करें.

वृष राशि - (Taurus)- (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : आज के दिन आपका स्वास्थ मध्यम रहेगा. प्रेम का पूरा साथ मिलेगा. व्यापार की स्थिति काफी अच्छी रहेगी. क्या न करें-आज के दिन भावनाओं में बहकर कोई निर्णय ना लें.

मिथुन राशि - (Gemini)- (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : आज के दिन अपने बच्चों की सेहत पर ध्यान दें. आपके भौतिक सुख सम्पदा में वृद्धि होगी. व्यापारिक लाभ मिलेगा. लेकिन प्रेम मध्यम रहेगा. क्या न करें- आज गृह कलह की शुरूआत ना करें.

कर्क राशि - (Cancer)- (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : आज के दिन आपका पराक्रम रंग लाएगा. अपनों के साथ की वजह से आप व्यापारिक तरक्की करेंगे. स्वास्थ पहले से बेहतर रहेगा. क्या न करें-आज के दिन प्रेम में कलह ना करें.

Born Today: Pulkit Samrat, Actor

View this post on Instagram A post shared by Pulkit Samrat (@pulkitsamrat)

सिंह राशि - (Leo)- (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे) : आज के दिन आपका व्यापार अच्छा रहेगा. धन का आवक बना रहेगा. जीवन साथी का सानिध्य मिलेगा. संतान का साथ होगा. क्या न करें- आज किसी भी प्रकार का आर्थिक निवेश ना करें.

कन्या राशि - (Virgo)- (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : आज के दिन आप सितारों की तरह चमकेंगे. आपके आर्थिक मामले सुलझेंगे. व्यापार अच्छा रहेगा. स्वास्थ एवं प्रेम की स्थिति अच्छी रहेगी. क्या न करें-आज के दिन भावुकता में ना बहें.

तुला राशि - (Libra)- (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : आज के दिन आपके प्रेम एवं व्यापार की स्थिति ठीक रहेगी. लेकिन आपके स्वास्थ की स्थिति मध्यम रहेगी. समाजिक तौर पर दबाव महसूस करेंगे. क्या न करें- आज के दिन अपने देनदारों से ना उलझें.

वृश्चिक राशि - (Scorpio)- (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : आज के दिन आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है. आपके आर्थिक मामले सुलझेंगे. आपके स्वास्थ एवं प्रेम की स्थिति अच्छी रहेगी. क्या न करें- आज किसी तरह की चोट या घाव में लापरवाही ना बरतें.

धनु राशि - (Sagittarius)- (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : आज के दिन आपको राजनैतिक लाभ मिलेगा. आपके उच्चाधिकारी आपसे प्रसन्न होंगे. आपका स्वास्थ अच्छा रहेगा, लेकिन संतान एवं प्रेम में दूरी हो सकती है. क्या न करें-आज रिश्तों को लेकर ज्यादा ना साचें.

मकर राशि - (Capricorn)- (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : आज के दिन आपका स्वास्थ अच्छा रहेगा. प्रेम की स्थिति मध्यम रहेगी. आज भाग्यवश कुछ काम बनेंगे. रूका हुआ कार्य चल पड़ेगा. क्या न करें- आज के दिन प्रेम में कलह ना करें.

कुंभ राशि - (Aquarius)- (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : आज के दिन आपका स्वास्थ नरम-गरम बना रहेगा. प्रेम का पूरा साथ मिलेगा और संतान की स्थिति ठीक रहेगी. क्या न करें- आज के दिन वाहन चलाते समय लापरवाही ना बरतें.

मीन राशि - (Pisces)- (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) : आज के दिन आपको व्यापारिक लाभ मिलेगा. जीवन साथी का सानिध्य मिलेगा. रोजी रोजगार में आप तरक्की करेंगे. प्रेम की स्थिति अच्छी रहेगी. क्या न करें-आज के दिन खर्च की अधिकता ना करें.

Posted By: Chandramohan Mishra