Daily Horoscope 30 March 2021 : ज्‍योतिषविद 'श्रीपति त्रिपाठी' ने 30 मार्च मंगलवार के लिए सभी राशियों का राशिफल विस्‍तारपूर्वक बताया है। पढ़ें राशिफल और अपने दिन को बनाएं और भी शानदार।

Horoscope Today 30 March 2021: अगर आज है आपका बर्थडे तो आपके लिए ऐसा रहेगा पूरा साल: यह साल आपके लिए काफी अनुकूल है. धन एवं लाभ की प्राप्ति के लिए किए जाने वाले आपके प्रयास सफल होंगे.घर में मांगलिक प्रसंग होने की संभावना है. आपको किसी पारिवारिक मिलन समारोह या पार्टी में जाने का अवसर मिल सकता है.

मेष (Aries) : आज पारिवारिक सुख में कमी और जीवनसाथी से मतभेद होने का योग बन रहा है. क्या न करें- आज जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा परंतु परिस्थिति वश कोई विवाद न करें।

वृष (Taurus) : आज धन के मार्ग में बहुत रुकावटें आएंगी. सुदूर यात्रा योग है. क्या न करें- आज मानसिक अवसाद के शिकार हो सकते हैं, अत: कुछ समय स्वयं के लिए भी निकालें तो उचित होगा।

मिथुन (Gemini) : आज अचानक धन लाभ और धन हानि की संभावना बन रही है. क्या न करें- आज यात्रा से पहले अपने वाहन को भली-भांति जांच लें अन्यथा रास्ते में परेशानी हो सकती है।

कर्क (Cancer) : आज अपनी बातों को बहुत प्रभावशाली ढंग से रखने में सफल होंगे. आज लोग आपसे अच्छा बर्ताव करेंगे. क्या न करें- आज मन-मस्तिष्क को अनियंत्रित न होने दें।

Bhai Dooj Wishes, Images, Quotes: अपनों को भेजें भाई दूज की शुभकामनाएं और व्‍हाट्सऐप पर सजाएं ये शानदार स्‍टेट्स

Born Today: Norah Jones, American singer-songwriter

सिंह (Leo) : आज विदेशी कारोबार से जुड़े लोंगो को अच्छे लाभ का योग है. क्या न करें- आज नए कार्य हाथ में न लें. स्वास्थ्य बहुत परेशान कर सकता है अत: असावधानी न बरतें.

कन्या (Virgo) : आज आपका पराक्रम और साहस खूब बढ़ा रहेगा. नए समाज में मान-सम्मान मिलेगा. परिवार में सुख शांति रहेगी. क्या न करें- आज आपकी वाणी को अनियंत्रित न होने दें.

Weekly Horoscope 28 Mar To 3 Apr: मिथुन व मीन राशि वालों के लिए यह हफ्ता कई तरह के लाभ लेकर आएगा, विस्‍तार से जानें सभी राशिफल

तुला (Libra) : आज भाग्यवश साहस भी बढ़ा-चढ़ा रहेगा. बाहरी संबंधों से लाभ मिल सकता है. क्या न करें- आज अपने अधीन कार्य करने वाले लोगों के साथ किसी प्रकार का विवाद न करें.

वृश्चिक (Scorpio) : आज बड़े भाई और पिता से वैचारिक मतभेद के कारण कुछ कष्ट मिल सकता है. नया वाहन खरीदने का भी योग है. क्या न करें- आज किसी बड़ी समस्या में फंसने से बचें.

धनु (Sagittarius) : आज कुछ लाभ के भी योग बन रहे हैं. यदि ग्लैमर या मीडिया जगत से जुड़े हैं तो सम्मान मिल सकता है. क्या न करें- आज आप अपने क्रोध और वाणी को अनियंत्रित न होने दें.

मकर (Capricorn) : आज किसी स्त्री मित्र से सहयोग के कारण लाभ होगा. माता के साथ थोड़ा समय बिताएं. क्या न करें- अपने खान-पान और रहन-सहन में अनियमितता और लापरवाही न करें.

कुंभ (Aquarius) : आज अचानक गुस्सा आएगा परंतु जल्द ही शांत भी हो जाएगा. क्या न करें- आज भाइयों से संबंध खराब हो सकता है, अत: जमीन-जायदाद के मामलों में विवाद न करें.

मीन (Pisces) : आज आपको अचानक धन लाभ होगा. कहीं सुदूर यात्रा से लाभ होगा. क्या न करें- आज अपने स्वास्थ्य के प्रति और वाहन चलाने में असावधानी न बरतें.

Posted By: Chandramohan Mishra