6 जनवरी का राशिफल: जीवनसाथी संग यात्रा व प्यार का संयोग, बस आज उनसे कोई झूठ न बोलें
ज्योतिषाचार्य 'श्रीपति त्रिपाठी' ने 6 जनवरी 2020 सोमवार के लिए सभी राशियों का विस्तृत राशिफल बताया है। रोज पढ़ें अपना राशिफल और अपने दिन को बनाएं शानदार और सफल।
कैसा रहेगा ये साल: इस वर्ष आप आध्यात्मिकता एवं जनसेवा जैसे कार्य करेंगे। आप में तर्कशक्ति और दृढ़ता के साथ विनम्रता भी देखने को मिलेगी। इस समय आप महत्वपूर्ण फैसले न करें तो बेहतर होगा। परिवार के कुछ लोगों का बर्ताव आपके साथ प्रतिकूल भी रह सकता है।Born today: A. R. Rahman, music director
अपनी कल्पनाओं में कोई खूबसूरत और शानदार तस्वीर बनाएं। खुद को उत्साही बनाए रखने के लिए अपने को व्यस्त रखें। क्या न करें- प्यार-मुहब्बत के मामले में अपनी जुबान पर नियंत्रण रखें।कर्क (Cancer)आज सही कम्यूनिकेशन न होने के चलते परेशानी खड़ी हो सकती है, लेकिन मिल-बैठकर बातें करने से चीजें ठीक की जा सकती हैं। क्या न करें- आज किसी से कोई मतभेद न रखें।
आज आपकी मनोकामनाएं दुआओं के जरिए पूरी होंगी और सौभाग्य के साथ पिछले दिन की मेहनत भी रंग लाएगी। क्या न करें- किसी से बात करते समय गलत भाषा का प्रयोग न करें।कुंभ (Aquarius)आज के दिन आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी तारीफ कर सकते हैं। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। क्या न करें- अपने मित्रों से किसी प्रकार का विवाद करने से बचें।मीन (Pisces)आज के दिन पुराने निवेश के चलते आपके आय में बढ़ोतरी होगी। कुछ पल करीबी दोस्तों के साथ बिताएंगे। क्या न करें- आज जीवनसाथी के साथ तनाव को बढ़ने न दें।