Horoscope Today 17 October 2020 in Hindi: ज्‍योतिषाचार्य 'श्रीपति त्रिपाठी' जी ने 17 अक्‍टूबर शनिवार के लिए समस्‍त राशियों का राशिफल विस्‍तार से बताया है। पढ़ें राशिफल और अपना दिन को बनाएं और भी खास।।

Daily Horoscope 17 October 2020 In Hindi : अगर आज है आपका बर्थडे तो आपके लिए कुछ ऐसा रहेगा यह साल: इस साल आपको अधिक मेहनत करने की जरूरत है. जॉब के लिए नई जगह पर कोशिश कर रहे हैं, तो यह साल आपके लिए अच्छा है. भाई-बहनों और दोस्तों का साथ मिलेगा, लेकिन किसी सरकारी काम में इस साल लापरवाही न बरतें, आर्थिक नुकसान संभव है।

मेष (Aries) : आज अपनी बातों को आप किसी के भी सामने बहुत प्रभावशाली ढंग से रखने में सफल होंगे. अचानक धन लाभ या धन हानि की संभावना बन रही है. क्या न करें- मन को अनियंत्रित न होने दें

वृष (Taurus) : आज के दिन कुछ बड़े लाभ के योग हैं. आप यदि ग्लैमर या मीडिया जगत से जुड़े हैं, तो सम्मान मिल सकता है. क्या न करें- इस बात का खास ध्यान रखें कि आर्थिक मामलों में आज जोखिम न उठाएं।

मिथुन (Gemini) : आज के दिन आर्थिक समस्याएं दूर हो जाएंगी. मेहनत करते रहें, फल अवश्य मिलेगा, इसलिए किसी भी तरह से निराश न हों. क्या न करें- व्यापार को लेकर जरा भी लापरवाही न बरतें।

कर्क (Cancer) : आज के दिन घर के सदस्यों के साथ अनबन हो सकती है. विवाद करने से बचें. इससे घर में शांति बनी रहेगी. क्या न करें- जल्दबाजी में कोई भी आर्थिक फैसला आज न लें. वरना मुश्किल सामने आ सकती है।

Happy Navratri 2020 Wishes, Images, Status: नवरात्रि की पावन शुभकामनाएं सभी अपनों को भेजें और बांटें माता का आशीर्वाद

Born Today: Sanjay Kapoor, Actor

सिंह (Leo) : आज के दिन आपका मित्र आपकी आर्थिक मदद कर सकता है. आपके समक्ष जो खर्चे सामने आएंगे, उन्हें आप रोकने में सफल रहेंगे. क्या न करें- आज निवेश न करें।

कन्या (Virgo) : आज आपकी आय व व्यय दोनों ही समान रूप से बने रह सकते हैं. निवेश के लिए समय अधिक अनुकूल है. क्या न करें- दूसरों के वस्त्र का आज प्रयोग न करें. इससे नुकसान हो सकता है।

Sharad Navratri 2020 Live Aarti-Darshan: इस नवरात्रि दिव्‍य शक्तिपीठों से करें मां दुर्गा के लाइव दर्शन व आरती

तुला (Libra) : आज परिवार में हंसी-खुशी का माहौल बना रहेगा. बहुत ज्यादा काम करने से बचें, क्योंकि यह सिर्फ आपको तनाव और थकान ही देगा. क्या न करें- वाणी को अनियंत्रित न होने दें।

वृश्चिक (Scorpio) : परिवार और कार्यक्षेत्र में समझौतापूर्ण व्यवहार रखें और संघर्ष को टालें. परिश्रम के बाद कुछ समय स्वयं के लिए भी निकालें. क्या न करें- वाहन चलाते समय लापरवाही न बरतें।

धनु (Sagittarius) : आज के दिन आपका पराक्रम और साहस खूब बढ़ा रहेगा. सफल व्यावसायिक यात्राएं भी होंगी. पर इस दौरान स्वास्थ्य का भी ख्याल रखें. क्या न करें- आज किसी भी काम पर धन खर्च ज्यादा हो सकता है. इस बात का ध्यान अवश्य रखें।

Navratri 2020: जानें नवरात्रि के किस दिन पहने जाते हैं कौन से रंग के कपड़े, सारी मनोकामनाएं होती है पूरी

मकर (Capricorn) : आज के दिन परिवार में आपसी प्रेम बढ़ेगा. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा. क्या न करें- अपने खान-पान को असंतुलित न होने दें।

कुंभ (Aquarius) : आज के दिन आपको अधिक मेहनत करनी पड़ेगी. समाज में मान-सम्मान खूब मिलेगा. परिवार में सुख-शांति रहेगी. क्या न करें- लोगों के साथ खराब बर्ताव न करें. ऐसा करना आप पर भारी पड़ सकता है.

मीन (Pisces) : आज आपको बड़ा प्रमोशन या फायदा मिल सकता है. बिजनेस पार्टनर और सहकर्मियों का सहयोग भी प्राप्त होगा. क्या न करें- कहीं पर भी, किसी से वाद-विवाद न करें.

Posted By: Chandramohan Mishra