Aaj Ka Rashifal 21 सिंतबर: वृश्चिक राशि वाले आज दुर्घटना से सावधान रहें, धैर्य न खोएं, पढ़ें सभी राशियों का हाल
Updated Date: Mon, 21 Sep 2020 01:27 AM (IST)Horoscope Today 21 September in Hindi: ज्योतिषाचार्य 'श्रीपति त्रिपाठी' ने 21 सितंबर सोमवार के लिए सभी राशियों का राशिफल विस्तार से लिखा है। पढ़ें राशिफल और अपने दिन को खास और सफल।
Daily Horoscope 21 September In Hindi: अगर आज है आपका बर्थडे तो आपके लिए कुछ ऐसा रहेगा यह साल: इस नूतन वर्ष व्यापार-व्यवसाय में आशातीत सफलता मिलेगी. व्यापार में नए एवं लाभदायी प्रस्ताव मिलेंगे. सुख-समृद्धि बढ़ेगी. बुद्धिमानी से समस्या का समाधान संभव है. नए आयाम बनाने की प्रेरणा जागृत होगी. आर्थिक मामलों का सहयोग प्राप्त करेंगे.
मेष (Aries) : आज आप आध्यात्मिक प्रवृत्तियों में संलग्न रहेंगे. जीवनसाथी के साथ निकटता का अनुभव करेंगे. क्या न करें- आज छोटी बात भी कहीं बड़ा रूप न ले ले, इसलिए लापरवाही न करें. वृष (Taurus) : आज व्यवसायी और व्यापारी वर्ग के लिए प्रात: काल का समय अनुकूल नहीं है. क्या न करें- आज घर में किसी से अनबन हो सकती है. वाणी पर संयम रखें. नकारात्मकता से दूर रहें.मिथुन (Gemini) : आज मित्रों-परिवारीजनों के साथ संबंधों में कुछ कड़वाहट उत्पन्न हो सकती है. क्या न करें- आज आप किसी भी प्रकार के अनावश्यक विवादो से बचें और दूसरों से बेवजह झगड़ा न करें.
कर्क (Cancer) : आज आपको आर्थिक लाभ होने की संभावना है. प्रियजनों से मुलाकात होगी. क्या न करें- आज नवीन कार्यों का चुनाव करने जा रहे हैं तो बिना सोचे-समझे निर्णय न लें. Born Today: Kareena Kapoor, Actressसिंह (Leo) : आपके परिश्रम को उचित सम्मान मिलेगा एवं नई जिम्मेदारी का भार भी आपके कंधों पर डाला जाएगा. क्या न करें- खान-पान को असंयमित न होने दें. अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें.
कन्या (Virgo) : आज आर्थिक योजना बनाने का यह शुभ समय है. एकाग्रतापूर्वक कार्य करने से कार्य में सफलता जरूर मिलेगी. क्या न करें- आज किसी उच्च अधिकारी से बौद्धिक चर्चा न ही करें. तुला (Libra) : आज शारीरिक स्फूर्ति और मानसिक प्रसन्नता का आपको अनुभव होगा. क्या न करें- आज किसी भी तरह की लापरवाही बरतना ठीक नहीं होगा. दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप से बचेंं. वृश्चिक (Scorpio) : आज आप दुर्घटना से बचकर चलिएगा. बाहर के खान-पान से भी सेहत बिगडने की संभावना है. क्या न करें- आज व्यावसायिक मामलों में धैर्य न खोएं. दूसरों पर विश्वास करना सीखें. Weekly Horoscope 20 To 26 Sep: सिंह व कुंभ राशि वालों को करियर व प्रोफेशन में बड़ी परेशानी हो सकती है, जानें अन्य राशियों का पूरा हालधनु (Sagittarius) : आज सुंदर वस्त्राभूषण और भोजन का अवसर आपको प्राप्त हो सकता है. क्या न करें- आज कोई बात लेकर समस्या आ सकती है, इसलिए विवादों से दूर रहें. दूसरों के मामलों में न पड़ें.
मकर (Capricorn) : आज माता या पिता की तबीयत खराब हो सकती है. आपका समय आनंद-प्रमोद में बीतेगा. क्या न करें- आज अपने मित्रों से किसी प्रकार का विवाद न करें. उनके साथ समय बिताएं. कुंभ (Aquarius) : आज का दिन शारीरिक व मानसिक रूप से उद्वेगपूर्ण रहेगा. आकस्मिक धन खर्च होने की संभावना है. क्या न करें- आज संपत्ति से जुड़े मसलों में ज्यादा जल्दबाजी नहीं करें. मीन (Pisces) : अधूरे कार्यों की पूर्णता के लिए आज का दिन शुभ है. परिवार में उल्लास का माहौल रहेगा. क्या न करें- आज अन्य लोगों के साथ बातचीत के दौरान क्रोध पर काबू रखें.