RANCHI:2010 राज्यसभा चुनाव के दौरान हुए हॉर्स ट्रेडिंग मामले में पांच तत्कालीन विधायकों के खिलाफ सीबीआई के विशेष न्यायाधीश की अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया। इसमें राजेश रंजन, उमाशंकर अकेला, योगेंद्र साव, सावना लकड़ा व साइमन मरांडी को आरोपी बनाया गया है। आरोप है कि राज्य सभा चुनाव में 50 लाख से दो करोड़ रुपए लेने के बाद ये लोग वोट देने के लिए तैयार हुए थे। इसे लेकर एक निजी चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन कर मामले का खुलासा किया था। सीबीआई जांच के दौरान स्टिंग के वीडियो की फारेंसिक जांच भी कराई गई थी। इसमें मामला सही पाया गया था।

मालूम हो कि 2010 में राज्य सभा चुनाव के दौरान हुए हॉर्स ट्रेडिंग के मामले की जांच पूर्व में निगरानी ब्यूरो की टीम कर रही थी। बाद में हाईकोर्ट के निर्देश पर यह मामला सीबीआई में ट्रांसफर किया गया था। निगरानी जांच के दौरान राजेश रंजन के हिनू स्थित ट्रांजिट होटल, साइमन मरांडी के सेक्टर टू स्थित आवास, उमाशंकर अकेला के आवास सहित कैपिटल रेसिडेंसी में छापेमारी की गई थी

Posted By: Inextlive