प्रेस कांफ्रेंस में नीतीश कुमार ने कहा-मांझी को हॉर्स ट्रेडिंग का लाइसेंस मिल गया

PATNA: एक्स सीएम नीतीश कुमार चाहते थे कि जल्द से जल्द बहुमत साबित करने का मौका उन्हें और सीएम जीतन राम मांझी को दिया जाए। इसके लिए अपने चहेते विधायकों के साथ उन्होंने राजभवन और राष्ट्रपति भवन मार्च किया, पर आखिरकार ख्0 तारीख का दिन बहुमत साबित करने के लिए गवर्नर ने तय किया। इधर, एक्स सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस किया।

क्ख् विधायकों की सरकार

नीतीश कुमार ने कहा कि जीतन राम मांझी क्ख् विधायकों की सरकार चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें हॉर्स ट्रेडिंग का लाइसेंस मिल गया। वे जो चाह रहे हैं उनकी मदद की जा रही है। बिहार में बीजेपी का दिल्ली वाला हाल होगा। ये डिस्पेरेशन की पराकाष्ठा है। सत्ता का नशा चढ़ जाता है लोग अंधकार में डूब जाते हैं, तो ऐसा ही होता है। जनता सब देख रही है। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले को भी गलत तरीके से सामने रखा जा रहा है। प्रेस कांफ्रेंस में जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह सहित एक्स मिनिस्टर पीके शाही भी मौजूद थे। पीके शाही ने कहा कि कोर्ट में विस्तार से गुरुवार को बहस हुई। उन्होंने बताया कि कोर्ट ने साफ-साफ कहा है कि बुधवार के आदेश का प्रभाव जेडीयू के निर्णय पर नहीं पड़ेगा।

Posted By: Inextlive