-स्टिंग में हरीश रावत पर 12 विधायकों को खरीदने का आरोप

-विधायकों को 25-25 लाख रुपये देने का रावत पर आरोप

-स्टिंग में कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट लगा रहे हैं आरोप

-सीडी में हरक सिंह रावत और मदन बिष्ट की बातचीत

DEHRADUN: क्0 मई को फ्लोर टेस्ट से ऐन पहले सूबे की सियासत में एक और स्टिंग बम ने तूफान खड़ा कर दिया है। ये स्टिंग रविवार को जारी किया गया। कहा जा रहा है कि इसे बागी विधायक हरक सिंह रावत ने कराया है। स्टिंग में द्वारहाट से कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट साफ तौर पर दिख रहे हैं, जबकि हरक सिंह रावत का चेहरा नहीं दिख रहा है। दोनों के बीच बातचीत में मदन बिष्ट आरोप लगा रहे हैं कि हरीश रावत ने अपनी सरकार बचाने के लिए क्ख् विधायकों को ख्भ्-ख्भ् लाख शुरुआती रकम दी है, जो रकम खर्चा पानी के नाम पर दी गई। बिष्ट यह भी आरोप लगा रहे हैं कि हरीश रावत जिस फॉच्यूनर गाड़ी में घूमते हैं वो एक खनन माफिया ने गिफ्ट की थी। हम आपको बता दें कि मदन बिष्ट को हरीश रावत का बेहद करीबी माना जाता रहा है।

प्वाइंटर

स्टिंग में क्या कह रहे हैं मदन बिष्ट?

-हरीश रावत ने कांग्रेस-पीडीएफ के क्ख् विधायकों को खरीद लिया।

-इन सभी विधायकों को ख्भ्-ख्भ् लाख रुपये खर्चा-पानी के नाम पर दिए गए।

-मैखुरी ने क् करोड़ की मांग की थी, उसे भ्0 लाख रुपये दिए गए हैं।

-हरीश रावत ने खनन से ख्7 करोड़ रुपये कमाए हैं।

-मुझे अंबिका सोनी और अहमद पटेल का फोन आया कि तुम मैनेज करो।

-सुबोध उनियाल मंत्री पद की शपथ लेने के लिए तैयार था।

-किशोर उपाध्याय ने कहा, कल ही करा देते हैं, गवर्नर से मिल लेते हैं।

::स्टिंग में इन विधायकों के नाम::

क्-राजेंद्र भंडारी।

ख्-अनुसूया प्रसाद मैखुरी।

फ्-गणेश गोदियाल।

ब्-विक्रम नेगी।

भ्-विजयपाल सजवाण।

म्-सरवत करीम अंसारी।

बिष्ट के हरक पर आरोप

स्टिंग में हरीश रावत पर आरोप लगाने वाले द्वाराहाट से कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट ने हरक सिंह पर धमकाने का आरोप लगाया है। बिष्ट ने इस बाबत पुलिस को एक तहरीर दी है। इसमें कहा गया है कि हरक सिंह रावत और बीजेपी के नेता लगातार फ्लोर टेस्ट में हरीश रावत के खिलाफ वोट करने के लिए उनको धमका रहे हैं।

वर्जन क्

मुझे ब्लैकमेल किया जा रहा है। मेरा फोन टैप हो रहा है। केंद्र सरकार प्रदेश में बदले की राजनीति कर रही है। हमारे विधायकों को धमकी दी जा रही है। क्0 मई को असेंबली में होने वाले फ्लोर टेस्ट में हम मेजॉरिटी साबित करेंगे, इसके बाद ब्लैकमेलर्स के खिलाफ अभियान छेड़ा जाएगा।

हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री।

वर्जन ख्

खरीद-फरोख्त की सच्चाई सामने आने के बाद अब फ्लोर टेस्ट का कोई मतलब नहीं रह जाता। इस स्टिंग की जांच की जानी चाहिए। इसमें जिन क्ख् विधायकों के पैसे लेने का जिक्र किया गया है उन सभी की विधायकी खत्म होनी चाहिए। हरीश रावत पर आपराधिक मुकदमा दर्ज होना चाहिए। कांग्रेस को हरीश रावत को विधायक दल के नेता पद से तुरंत हटा देना चाहिए।

अजय भट्ट, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष्ा।

बॉक्स

::ये कथित सीडी स्टिंग आए सामने::

-ख्0क्ब् के आखिरी में बीएसपी विधायक से संबंधित सीडी आई सामने।

-जुलाई ख्0क्भ् में निवर्तमान सीएम हरीश रावत के सीएम सचिव की कथित सीडी हुई सार्वजनिक।

-मार्च ख्0क्म् में विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर निवर्तमान सीएम हरीश रावत की सीडी सार्वजनिक हुई।

-रविवार 8 मई को कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट की एक और कथित सीडी स्टिंग का हुआ खुलासा।

बॉक्स

सीबीआई ने संज्ञान लिया?

सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि कथित सीडी स्टिंग का सीबीआई ने संज्ञान लिया है। जिस चैनल पर स्टिंग प्रसारित की गई है, उस चैनल के एडिटर-इन-चीफ को सोमवार सीबीआई कार्यालय बुलाया गया है।

Posted By: Inextlive