नए साल की पूर्व संध्या पर आबूलेन होगा पुलिस छावनी में तब्दील

बेगमपुल व बच्चा पार्क पर रहेगी पुलिस की विशेष नजर

 

meerut@inext.co.in
MEERUT : नए साल के जश्न के लिए पुलिस व प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। इस बार हुड़दंगियों व स्टंटबाजों को रोकने लिए शहर में 64 ेकिंग पाइंट बनाए गए हैं। यही नहीं घुड़सवार पुलिस को भी तैनात किया गया है। इसके अलावा शहर के मुख्य चौराहों पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जाएगी। एसएसपी अखिलेश कुमार का कहना है कि नए साल पर हुड़दंगियों को रोकने लिए शहर में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। साथ ही शहर में नए साल की पूर्व संध्या यानी सोमवार शाम छह बजे से रात्रि दो बजे तक शहर में रूट डायवर्जन भी रहेगा।

 

ये हैं इंतजाम

64 - पुलिस चैकिंग पाइंट

4 - एसपी

6 - सीओ

6 - इंस्पेक्टर व एसओ

15 - दरोगा

55- कांस्टेबल

8- घुड़सवार पुलिस

पीएसी - एक बटालियन

आरएएफ - एक बटालियन

 

यहां रहेंगे फायर टैंकर

बेगमपुल, आबूलेन, सोहराब गेट हापुड़ अड्डा पर फायर टैंकर खड़े रहेंगे।


यहां लगेंगे बैरियर

दिल्ली रोड, हापुड़ रोड़, रूड़की रोड, बागपत रोड, बिजली बंबा बाईपास

 

6 टीमें - आबकारी विभाग

 

शाम छह बजे से चेकिंग

एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि शहर में हुड़दंगियों को रोकने के लिए नए साल की पूर्व संध्या यानि आज शाम छह बजे चेकिंग शुरू कर दी जाएगी। इसके साथ रात दो बजे तक चेकिंग की जाएगी। एसपी सिटी ने बताया कि अगर किसी ने सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करके शराब पीने का प्रयास किया तो उसे सीधा जेल भेजा जाएगा।


घुड़सवार पुलिस के हवाले

शहर में सबसे ज्यादा हुड़दंग बेगमपुल व आबूलेन पर रहता है। एसपी सिटी ने बताया कि आबूलेन व बेगमपुल पर घुड़सवार पुलिस व आरपीएफ को तैनात कर दिया गया है।

 

ये रहेगा रूट डायवर्जन

बैरियर लगाकर बेगमपुल चौराहे से आबूलेन मार्केट की ओर चार पहिया वाहनों की एंट्री पर रोक रहेगी।

काठ का पुल से दास मोटर्स आबूलेन की ओर चार पहिया वाहनों पर रहेगी रोक।

शहीद योगेंद्र हॉट पुल से आबूलेन की ओर चार पहिया वाहनों को बैरियर लगाकर रोका जाएगा।

गढ़ रोड से आने वाले भारी वाहन किठौर, मवाना, मसूरी एवं दौराला होते हुए अपने स्थान को निकाले जाएंगे।

रूड़की की तरफ से आने वाले भारी वाहन दौराला, लावड़, मंसूरी एवं मवाना होते हुए अपने स्थान को निकाले जाएंगे।

टीपी नगर से निकलने वाले भारी वाहन एनएच-58 से निकाले जाएंगे।

 

यहां रहेगा पुलिस का पहरा

मोदीपुरम फ्लाइओवर

सरधना फ्लाइओवर

टीपी नगर गेट के सामने कट पर

शॉप्रिक्स मॉल

दौराला फ्लाईओवर

मोहिउद्ीद्नपुर

चौकी घाट, परतापुर

रोहटा फ्लाईओवर

जीरोमाइल चौराहा

कमिश्नर आवास चौराहा

 

Posted By: Inextlive