- विशेष स्वास्थ्य सेवा सप्ताह के तहत सोमवार को लगाए गए 68 नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, मरीजों की हुई जांच

VARANASI

शासन के निर्देश पर विशेष सेवा सप्ताह के तहत सोमवार को बनारस के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 68 विशेष नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। राज्यमंत्री डॉ। नीलकण्ठ तिवारी ने रविन्द्रपुरी एक्सटेंशन के मलिन बस्ती में बाबा साहब डॉ। भीमराव आम्बेडकर के मूर्ति पर माल्यार्पण कर शिविर का शुभारम्भ किया। शिविर में कुल 273 मरीजों की जांच की गई। जिसमें दो शिशु व एक गर्भवती महिला के भी स्वास्थ्य जांच की गयी। इसके अलावा 58 मरीजों की पैथालाजी सम्बन्धी जांच की गयी। तीन बच्चों का टीकाकरण करने के साथ 28 मरीजों को हॉस्पिटल रेफर किया गया।

दी गई स्वास्थ्य संबंधी जानकारी

शिविर में हड्डी रोग, स्त्री रोग, फिजिशियन, बाल रोग इत्यादि विशेषज्ञों की सेवाओं के साथ ही साथ मलेरिया, डेंगू, टीबी, सामान्य बुखार आदि मरीजों की प्रारम्भिक जांच भी की गयी। इस दौरान मरीजों एवं उनके परिजनों को स्वास्थ्य सम्बन्धी आवश्यक जानकारी देने के साथ आयुष्मान भारत एवं अन्य संचालित विभागीय योजनाओं के बारे में बताने के लिए प्रदर्शनी लगायी गयी। साथ ही बस्ती के लोगों को प्रचार-प्रसार साहित्य वितरित किया गया। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक जिले भर में आयोजित अन्य स्वास्थ्य शिविरों में कुल 5273 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 520 गर्भवती महिलाओं एवं 513 शिशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। 267 बच्चों का नि:शुल्क टीकाकरण किया गया। वहीं 118 मरीजों को हॉस्पिटल में रेफर किया गया। सीएमओ डॉ। वीबी सिंह ने बताया कि 25 सितम्बर तक शहर के 24 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक ब्लॉक में एक-एक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जाते रहेंगे।

Posted By: Inextlive