Coronavirus लंदन से लौट कर लखनऊ और कानपुर में बिना जांच के घूमने के बाद टेस्ट में करोना वायरस पॉजिटिव पाई गई सिंगर कनिका कपूर इन दिनों संजय गांधी पीजीआईएमएस लखनऊ में ट्रीटमेंट करा रही हैं जहां के डॉक्टरों का कहना है कि वे बिलकुल सहयोग नहीं कर रही हैं। वहीं अब फिल्म स्टार सोनम कपूर ने उनको सपोर्ट करते हुए कहा है कि जब वे इंडिया आईं थी तब देश में आइसोलेशन की बात नहीं बल्कि होली हो रही थी।

लखनऊ, (एएनआई)। Coronavirus: लंदन से लौट कर बिना जांच कराये लखनऊ से लेकर कानपुर तक घूमने वाली बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के कोरोनो वायरस पॉजिटिव प्रूव होने के बाद से देश में हलचल मची हुई है। लोग कनिका को उनके गैर जिम्म्दाराना बिहेवियर के लिए शर्मिदा कर रहे हैं। वहीं फिल्हाल वे पीजीआईएमएस लखनऊ में इलाज के भर्ती हैं और वहां डॉक्टरों को भी उनका रवैया पसंद नहीं आ रहा। इस बीच एक्ट्रेस सोनम कपूर ने कनिका को सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया है।

सोनम ने दिया सहारा

Hey guys @TheKanikakapoor came back on the 9th. India was not self isolating but playing Holi.

— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) March 21, 2020

पूरे देश में अपने लापरवाह एटीट्यूट के चलते क्रिटिसिज्म का शिकार हो रही कनिका का साथ देते हुए सोनम कपूर ने ट्वीट किया है। इसमें लिखा है कि जब कनिका कपूर 9 मार्च को वापस आई हैं। उस समय भारत सेल्फ आइसोलेशन में नहीं था बल्कि होली खेल रहा था। ऐसे में कनिका ने भी सोनम को सपोर्ट के लिए थैंक्यू कहा है। हांलाकि सोनम का ये कदम काफी लोगों को रास नहीं आ रहा और उन्होंने इस बात पर नाराजगी जताई है।

अस्पताल भी खफा

इस बीच उनका इलाज कर रहे अस्पताल में भी कनिका के बर्ताव को लेकर नाराजगी देखने में आई है। अस्पताल ने कनिका कपूर से अनुरोध किया है कि वे स्टार की तरह टैंट्रम थ्रो ना करें बल्कि रोगी की तरह व्यवहार करें। इस बारे में संजय गांधी पीजीआईएमएस, लखनऊ के निदेशक डॉ. आरके धीमान ने कहा कि कनिका को बेस्ट पॉसिबिल फेसेलिटीज प्रोवाइड कराई जा रही हैं, जो एक अस्पताल में संभव हैं। उन्हें हॉस्पिटल के किचन से ग्लूटिन फ्री डाइट मिल रही है। इसके अलावा उनको सेपरेट टॉयलेट, बेड और टेलीविजन के साथ एक अलग कमरा मिला है। COVID-19 इकाई के लिए एक अलग एयर हैंडलिंग यूनिट के साथ उनके कमरे में एयर कंडीशन वेंटिलेशन की सुविधा है। उनको स्वस्थ रखने के लिए एक्स्ट्रा केयर बरती जा रही है।

लगाये थे आरोप

दरसल इससे पहले एक इंटरव्यू में कनिका ने अस्पताल पर कई आरोप लगाये थे। उनहोंने कहा था कि वे सुबह 11 बजे अस्पताल पहुंची थीं और तबसे उन्हें पानी पीने के लिएसिर्फ एक छोटी सी बॉटल दी गई, खाने के लिए केवल 2 छोटे केले और एक नारंगी मिले। वो भूखी रहीं और दवाई भी नहीं ले पाई थीं।उनको फीवर में होने पर बताने के बावजूद कोई देखने नहीं आया।हॉस्पिटल को लेकर भी उन्होंने कई शिकायते की थीं। उन्होने कहा कि डॉक्टर से रूम साफ करवाने के लिए कहने पर उसने जवाब दिया कि ये तुम्हारा फाइव स्टार होटल नहीं है। उन्होंने जानकारी ना देने और बीमारी का खुलासा ना करने के आरोप में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की धमकी भी दी। कनिका ने कमरे में धूल और मच्छर होने की बात करते हुए जेल जैसे माहौल में रखने की कंप्लेन की थी।

Posted By: Molly Seth