भारत के तमाम बड़े-बड़े हॉस्‍पिटल आपने देखे होंगे लेकिन आज हम आपको तमाम ऐसे हॉस्‍पिटल के बारे में बताएंगे जिसे देखकर आप कहेंगे की ये हॉस्‍पिटल है कि मॉल। इनका स्‍ट्रक्‍चर और माहौल किसी मॉल से कम नहीं है।

ग्रोनिंजेन यूनिवर्सिटी हास्पिटल, नीदरलैंड
नीदरलैंड में एक ऐसा हॉस्पिटल है जो अंदर से देखने में किसी शॉपिंग मॉल से कम नहीं लगता है। यहां का चिल्ड्रन वार्ड एकदम डिज्नीलैंड जैसा है। यही नहीं इस हॉस्पिटल में सैंपल्स को एक डिपार्टमेंट से दूसरे डिपार्टमेंट तक ट्यूब के जरीए पहुंचाया जाता है। इस बात का जिक्र नीदरलैंड के ग्रोनिंजेन यूनिवर्सिटी में गए भारत के चार मेडिकल स्टूडेंट्स ने अपने ब्लॉग में किया था। ये सभी स्टूडेंट्स यहां पर समर ऑन्कोलॉजी स्कूल में हिस्सा लेने गए थे।

रिचर्ड डेसमंड चिल्ड्रन आई सेंटर, लंदन
लंदन में स्थित इस हॉस्पिटल का स्ट्रक्चर बड़ा ही यूनीक है। यह 2007 में बना था। इसकी रंग-बिरंगी इमारत देख लोगों का कनफ्यूज होना जायज है कि ये हॉस्पिटल है कि मॉल।

बनरनग्रैड इंटरनेशनल हॉस्पिटल, बैंकाक, थाइलैंड
बैंकाक का ये हॉस्पिटल भ लिस्ट में शामिल है। इसकी सुविधाएं और माहौल दोनों ही अवल्ल क्लास की है। यहां पर बड़ा ही खूश वाला माहौल पेशेंट्स को दिया जाता है। 1980 में बनाया गया इस हॉस्पिटल में रॉयल सूट्स भी मिल जाउंगे। यहां पर 57 डिलेक्स रुम, 21 वीआईपी सूट्स और र रॉयल सूट्स बने हुए है।

National News inextlive from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma