GORAKHPUR : डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी में हॉस्टल के ऑनलाइन फॉर्म भरने की डेट भी मंडे को ओवर हो गई. इससे स्टूडेंट्स को न सिर्फ प्रॉब्लम फेस करनी पड़ रही है बल्कि वह कनफ्यूजन में हैं कि वह फॉर्म भरें भी तो कैसे? क्योंकि यूनिवर्सिटी ने अभी तक रिजल्ट डिक्लेयर नहीं किए हैं ऐसे में अगर वह फॉर्म भर भी देते हैं और अगर वह पास हो गए और नेक्स्ट सेशन में यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स रहे तब तो ठीक हैं लेकिन अगर वह पास नहीं हुए और यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट नहीं रहे तो क्या यूनिवर्सिटी उनका पैसा रिफंड करेगी? इसी कनफ्यूजन की वजह से स्टूडेंट्स हॉस्टल का फॉर्म भरने से कतरा रहे हैं.


15 से भरे जा रहे हैं फॉर्म डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी में हॉस्टल के फॉर्म की बात करें तो इसकी शुरुआत यूनिवर्सिटी ने 15 सितंबर को ही कर दी थी। उस दौरान यूनिवर्सिटी के 50 परसेंट रिजल्ट भी नहीं डिक्लेयर हो सके थे। अब भी यूनिवर्सिटी के करीब 30 परसेंट से ज्यादा रिजल्ट डिक्लेयर होने बाकी हैं, ऐसे में स्टूडेंट्स हॉस्टल कैसे एलॉट कराएंगे यह एक बड़ा सवाल है। हालांकि जो स्टूडेंट्स बीए फस्र्ट इयर या एमए फस्र्ट इयर में हैं, उन्हें तो हॉस्टल एलॉटमेंट का यकीन है लेकिन डर की वजह से वह भी हॉस्टल का फॉर्म भरने से कतरा रहे हैं।यूनिवर्सिटी ने नहीं बढ़ाई है डेट
डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी की वेबसाइट के हिसाब से हॉस्टल एलॉटमेंट के लिए फॉर्म भरने की डेट खत्म हो चुकी है। वेबसाइट पर यह इनफॉर्मेशन फ्लैश हो रही है कि ऑनलाइन फॉर्म कंपलीट कर 30 सितंबर तक ऑफिस में जरूर जमा करें। ऐसे में जिन स्टूडेंट्स ने हॉस्टल का फॉर्म अब तक नहीं भरा है वह भी परेशान है कि उन्हें इस बार हॉस्टल कैसे एलॉट होगा।

Posted By: Inextlive