DEHRADUN: टूरिस्ट व यात्रा सीजन में दून से लेकर मसूरी व ऋषिकेश तक टूरिस्ट व यात्रियों को रहने को होटलों के लिए खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यह स्थिति अगले संडे तक बतायी जा रही है. होटल पैक होने से होटल व्यवसाईयों में खुशी की लहर है, लेकिन दून व मसूरी पहुंचने वाले यात्रियों व टूरिस्ट का खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मजबूर होकर धर्मशालाओं का सहारा लेना पड़ रहा है. अचानक दून व मसूरी में होटल पैक होने का कारण पहले ईद, ऊपर से आईएमए पासिंग आउट सेरेमनी उसके बाद सेकेंड सैटरडे और संडे कारण बताया जा रहा है. मसूरी होटल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश नारायण का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक टूरिस्ट व यात्रियों का फ्लो बरकरार रहने की संभावना है. जिस कारण बिना बुकिंग के दून व मसूरी आने वाले टूरिस्ट को नाइट स्टे के लिए होटलों की दिक्कत झेलनी पड़ सकती है. स्टेट होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप सैनी ने अपील की है कि मसूरी व देहरादून आने वाले टूरिस्ट को पहले होटल की बुकिंग करनी होगी.

हां, यह सच है कि इस वीक छुट्टियां होने के कारण दून से लेकर मसूरी तक होटल पूरी तरह पैक हैं. संडे तक यही हाल रहेगा. बिना बुकिंग के इन शहरों में पहुंचने वाले टूरिस्ट को दिक्कत हो सकती है.

- संदीप सैनी, उत्तराखंड होटल एसोसिएशन अध्यक्ष.

Posted By: Ravi Pal