-हरीपर्वत के बापू नगर की घटना, बस्ती वालों ने घायल को निकाला

-एसएन इमरजेंसी में कराया भर्ती

आगरा: हरीपर्वत के लंगड़े की चौकी स्थित बापू नगर में मंगलवार शाम को बारिश के दौरान दीवार ढह गई। इसमें परिवार के छह लोग दब गए। चीख-पुकार सुनकर जुटे बस्ती के लोगों ने सभी घायलों को बाहर निकालकर एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई गई है।

घटना शाम साढ़े पांच बजे की है। बापू नगर निवासी हरीशंकर और उनका परिवार बारिश के चलते घर के पिछले हिस्से में भर आए पानी को बाहर निकाल रहा था। इसी मकान के पिछले हिस्से की दीवार ढह गई। इसमें 60 वर्षीय मुन्नी देवी, हरीशंकर उनका पुत्र नैतिक (5) एवं बेटी पल्लवी (4) के अलावा मुस्कान (14) पुत्री मुकेश मलबे में दब गई। परिवार के लोगों में चीख-पुकार और अफरातफरी मच गई।

बस्ती के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घायलों को मलबे से निकाला। जानकारी होने पर पुलिस भी पहुंच गई। लोगों ने घायलों को एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया। घायलों में मुस्कान और दोनों बच्चों की हालत गंभीर बताई गई है। बाकी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। मुस्कान अपनी ननिहाल आई हुई थी।

Posted By: Inextlive