अभिनेता अक्षय कुमार 'हाउसफुल 4' के साथी कलाकारों के साथ अनोखे रेल सफर पर रवाना हुए। यह भारतीय रेलवे के 'प्रमोशन ऑन व्‍हील्‍स' का हिस्‍सा है एक नया कांसेप्‍ट जिसके तहत बुधवार को फिल्म के कलाकारों के साथ फिल्म के प्रचार के लिए मुंबई से दिल्ली मार्ग पर इस विशेष ट्रेन को रवाना किया गया।

मुंबई (आईएएनएस)। अभिनेता अक्षय कुमार 'हाउसफुल 4' के साथी कलाकारों रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सैनन, पूजा हेगड़े, कृति खरबंदा और चंकी पांडे के साथ बुधवार को अनोखे रेल सफर पर रवाना हुए। 'Housefull4Express' से वह साथी कलाकारों के साथ मुंबई से दिल्ली तक का सफर तय करेंगे। अक्षय ने ट्रेन से यात्रा करते हुए उनकी एक फोटो ट्वीट की। उन्होंने इसे कैप्शन दिया है, 'यह हाउसफुल ऑफ स्माइल है #Housefull4Express जर्नी किकस्टार्ट्स।'

Team #Housefull4 is ready to board the train from Mumbai, all the way to New Delhi. Be a part of the madness, follow our updates on #Housefull4Express 👻 @Riteishd @thedeol @kritisanon @hegdepooja @kriti_official @ChunkyThePanday pic.twitter.com/76f3diiyEw

— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 16, 2019


प्रमोशन ऑन व्हील्स का हिस्सा

यह भारतीय रेलवे के 'प्रमोशन ऑन व्हील्स' का हिस्सा है, एक नया कांसेप्ट जिसके तहत बुधवार को फिल्म के कलाकारों के साथ फिल्म के प्रचार के लिए मुंबई से दिल्ली मार्ग पर इस विशेष ट्रेन को रवाना किया गया। फॉक्स स्टार स्टूडियोज के सीईओ विजय सिंह ने कहा, 'मैं सरकार और भारतीय रेलवे की इस पहल के बारे में जानकर बेहद खुश हूं। इंडस्ट्री के साथ आने से पहिए नए रास्तों पर चलेंगे और कला, संस्कृति और इतिहास में एक बड़े योगदान के रूप में नए क्षितिजों को चिह्नित करेंगे।' 'हाउसफुल 4' के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने कहा कि इस नए अनुभव के लिए पूरी कास्ट उत्साहित है। फॉक्स स्टार स्टूडियोज के सीईओ विजय सिंह ने कहा, 'हाउसफुल 4' मुंबई से देश की राजधानी तक अनूठी ट्रेन यात्रा के लिए इंडियन रेलवे का सहयोगी बनकर उत्साहित है।'

It’s a HouseFull of smiles as the #Housefull4Express journey kickstarts! #HouseFull4 @Riteishd @thedeol @kritisanon @hegdepooja @kriti_official @ChunkyThePanday pic.twitter.com/S8s5YyKQVE

— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 16, 2019 

Posted By: Mukul Kumar