1192 फ्लैट्स के लिए आवेदकों को मिला डिस्काउंट ऑफर

Meerut । आवास विकास लगातार जागृति विहार एक्सटेंशन योजना संख्या 11 में पिछले आठ साल से फंसे हुए हजारों फ्लैटों को निकालने के प्रयास में जुटा हुआ है। इसके लिए गत माह आवास विकास ने 60 दिन में पूरी रकम जमा करने पर 5 प्रतिशत डिस्काउंट का ऑफर दिया था लेकिन इसके बाद भी फ्लैट में लोगों की रूचि नही बढ़ी। इसलिए आवास विकास ने अब फ्लैट के रेट को 30 प्रतिशत कम कर बेचने की योजना बनाई है। आवास विकास को उम्मीद है कि इससे खाली पडे़ एक हजार से अधिक फ्लैट बिक जाएंगे और आवास विकास का फंसा हुआ करोड़ो रुपया विभाग के खाते में आ जाएगा।

-2012 में जागृति विहार एक्सटेंशन योजना संख्या 11 में बनाए थे फ्लैट

- 2300 वन, टू और थ्री बीएचके फ्लैट का हुआ था निर्माण

- 1192 फ्लैट आठ साल बाद भी पड़े हैं खाली

- 12 लाख रुपये है वन बीएचके की कीमत

- 19 लाख रुपये है टू बीएचके की कीमत

- 34 लाख रुपये है थ्री बीएचके की कीमत

- 643 वन बीएचके एफ 32 फ्लैट खाली हैं।

- 30 प्रतिशत डिस्काउंट की आवास आयुक्त द्वारा की गई है घोषणा

- डिस्काउंट के बाद फ्लैट की कीमतों में आएगी कमी

- 8.50 लाख रुपये का मिलेगा वन बीएचके फ्लैट

-14 लाख रुपये का मिलेगा टू बीएचके फ्लैट

-25 लाख रुपये का मिलेगा थ्री बीएचके फ्लैट

मुख्यालय स्तर पर आवास विकास की जागृति विहार एक्सटेंशन योजना को 30 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर में शामिल किया गया है। लिखित आदेश आने के बाद योजना को लागू किया जाएगा।

- अजय श्रीवास्तव, सहायक आवास आयुक्त

Posted By: Inextlive