खरीदारों के लिए अभी भी घर का सपना अधूरा

फ्लैट का पजेशन देने में आवास विकास सुस्त

एक जनवरी के बाद 26 जनवरी को भी नही दी सकी फ्लैट की चाबी

Meerut। जागृति विहार एक्सटेंशन में फ्लैट योजना आवास विकास के गले की फांस बन चुकी है। निर्माण कार्य पूरा होने के छह साल बाद भी आवास विकास अपने ग्राहकों को फ्लैट की चाबी नही सौंप पा रहा है। हालत यह है कि एक्सटेंशन में फ्लैटों के निर्माण का काम अभी तक अधूरा है और आला अधिकारी इंतजार में है कि कब काम पूरा होगा।

पजेशन का इंतजार

इस साल एक जनवरी को आवास विकास ने सभी खरीदारों को फ्लैट की पोजेशनिंग देने का वादा किया था, लेकिन 1 जनवरी को भी काम पूरा नही हो सका। इस कारण से दोबारा 26 जनवरी को पजेशन का समय दिया गया था। लेकिन आवास विकास के ठेकेदारों की सुस्ती के चलते 26 जनवरी को भी फ्लैट का सपना संजोय बैठे ग्राहकों को खाली हाथ वापस आना पड़ा। हालत यह है कि अब आवास विकास के अधिकारी निर्माण कार्य पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं कार्य पूरा होने के बाद जांच की जाएगी उसके बाद पोजेशनिंग का समय दिया जाएगा।

अभी फ्लैट में कुछ फिनिशिंग का काम बाकि है जो अंतिम चरण में है इसको पूरा होने के बाद ही फ्लैट सौंप दिए जाएंगे

एसपी एन सिंह, अधीक्षण अभियंता

Posted By: Inextlive