- प्रोजेक्ट में ईडब्ल्यूएस के 240, एमआईजी के 168 फ्लैट बनेंगे

- लोकसभा इलेक्शन प्रक्रिया खत्म होते ही निर्माण होगा शुरू

देहरादून, मसूरी देहरादून डेवलपमेंट अथॉरिटी 408 फ्लैट्स का हाउसिंग प्लान तैयार कर रहा है. इनमें से 240 फ्लैट्स ईडब्ल्यूएस और 168 फ्लैट्स एमआईजी के होंगे. प्रोजेक्ट का निर्माण जल्द शुरू करने का दावा किया जा रहा है.

प्रोजेक्ट की लागत 68.15 करोड़

ट्रांसपोर्ट नगर फेज-2, आमवाला तरला, आईएसबीटी हाउसिंग प्रोजेक्ट के बाद अब एमडीडीए ने 408 फ्लैट्स का एक और प्रोजेक्ट लॉन्च किया है. धौलास हाउसिंग प्रोजेक्ट लंबे समय से पाइपलाइन में था, जिसके निर्माण की कवायद अब शुरू की जा रही है. हालांकि, फिलहाल लोकसभा चुनाव आचार संहिता प्रभावी होने के कारण प्रोजेक्ट पर ब्रेक लगा हुआ है. इस प्रोजेक्ट की लागत 68.15 करोड़ रुपए है, जबकि प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए दो वर्ष का समय तय किया गया है.

ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स का गणित

लागत- 8.15 लाख रुपए

लाभार्थी को देने होंगे- 4.50 लाख रुपए

केंद्र सरकार वहन करेगी- 1.5 लाख रुपए

राज्य सरकार वहन करेगी- 1.0 लाख

प्राधिकरण वहन करेगा सब्सिडी के रूप में - 4.50 लाख रुपए

फ्लैट का बिल्डअप एरिया- 334 वर्ग फीट

एमसीसी टेक्नोलॉजी बेस्ट कंस्ट्रक्शन

एमडीडीए का यह हाउसिंग प्रोजेक्ट मोनोलिथिक कॉन्क्रीट कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी (एमसीसी) पर आधारित होगा. ये टेक्नोलॉजी भूकंपरोधी होती है. हाउसिंग प्रोजेक्ट में सीवेज ट्रीटमेंट प्लान, वाटर टैंक और पार्किग की फैसिलिटी होगी.

Posted By: Ravi Pal