2018 को शुरु हुए अभी दो महीने ही हुए हैं मगर टी-20 के इतिहास में नया अध्‍याय जुड़ गया है। इस साल वो रिकॉर्ड बना जो पिछले 12 सालों में देखने को नहीं मिला। टी-20 खेलने वाली सभी टीमों ने मिलकर यह कारनामा किया है जिसे जान आप भी हैरान रह जाएंगे।


सभी टीमों ने खेले हैं टी-20 मैचटी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के लिहाज से साल 2018 अभी तक काफी बेहतर गुजरा है। पिछले दो महीनों में ज्यादातर सभी टीमों ने टी-20 मैच खेले हैं। एक तरफ जहां न्यूजीलैंड ने अपने घर पर पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के विरुद्ध टी-20 सीरीज खेली। वहीं ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच एक सीरीज आयोजित करवाई गई। बाकी बची श्रीलंकन टीम वो भी बांग्लादेश और जिंबाब्वे के अगेंस्ट टी-20 की लड़ाई लड़ रही। वहीं अफगानिस्तान यूएई दौरे पर है तो भारत अफ्रीका में जाकर टी-20 सीरीज खेल रहा। कुल मिलाकर अभी तक 18 टी-20 मैच खेले जा चुके हैं। और इतने ही मैचों में रिकॉर्ड बन गया।2018 में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
इस साल अभी तक टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल हैं। गप्टिल ने 10 मैच खेले जिसमें उन्होंने 41 की औसत से 410 रन बनाए। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी कीवी खिलाड़ी ही है, वो हैं कर्लिन मनरो। जिन्होंने 9 मैचों में 49 की औसत से 396 रन बनाए। भारत के कप्तान विराट कोहली टॉप 10 से बाहर हैं। विराट ने इस साल सिर्फ दो टी-20 खेले वो भी हालिया साउथ अफ्रीकी सीरीज के खिलाफ। इसमें एक मैच में उन्होंने 26 रन बनाए तो दूसरे में सिर्फ एक।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari