आज अपने दौर के डांसिंग स्‍टार कहे जाने वाले गोविंदा का जन्‍मदिन है। आप में से जो गोविंदा के फैन हैं उन्‍हें अपने इस पसंदीदा स्‍टार के हर हुनर के बारे में पता होगा। गोविंदा के साथ कई हिट फिल्‍में दी हैं करिश्‍मा कपूर ने तो चलिए हमें बताइये आज के दौर की किन फिल्‍मों में गोविंदा और करिश्‍मा की जोड़ी होती फिट।

का एण्ड की: ये फिल्म एक ऐसे जोड़े की है जिसमें पत्नी ऑफिस जाती है और पति घर संभालता है। तो अगर आप को करिश्मा कपूर और गोविंदा की फिल्म हीरो नंबर वन याद हो तो उसमें गोविंदा ने अपनी प्रेमिका को हासिल करने के लिए घरेलू नौकर का किरदार बखूबी निभाया था। जो हर घरेलू काम बखूबी निभाता है और प्रेमिका के परिवार को पटाता है। यानि इस फिल्म में करिश्मा अपनी बहन करीना कपूर को और गोविंदा अजुर्न कपूर को आराम से रिप्लेस कर सकते थे।

तुम बिन टू: गोविंदा और करिश्मा कपूर ने तुम बिन टू की तरन और उसके दो पार्टनर्स अमर और शेखर की तरह कोई लव ट्रांयगल वाली फिल्म साथ में नहीं की पर दोनों अलग अलग ऐसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। ऐस में हम सोच सकते हैं कि अगर इस फिल्म में वे होते तो शायद एक मजेदार फिल्म बन कर तैयार होती। हसीना मान जायेगी की तरह की कोई फिल्म बन जाती।
स्पेशल प्लान: अगले साल फिल्मी दुनिया में श्रीदेवी के पूरे होंगे 50 साल, रिलीज होगी फिल्म मॉम


बार बार देखो: वैसे तो इस फिल्म में कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बीच जमाना नहीं बल्कि उनकी आपसी समझ जिम्मेदार है रिश्ते में दूरियां लाने की, जबकि गोविंदा और करिश्मा की फिल्मों में उनकी अंडरस्टैंडिंग ही उनके पर्दे पर एक दूसरे के लिए काम्पिटेबल दिखने में सबसे ज्यादा मदद करती थी। फिर भी ऐसा लगता है कि अगर ये दोनों जय वर्मा और दीया के रोल में होते तो बेहद स्वाभविक लगते।

ऐ दिल है मुश्किल: ऐ दिल है मुश्किल की कहानी में जो पेंच है प्यार को प्यार ना समझ कर दोस्त समझना या फिर एक तरफा प्यार करना और दूसरे को खुद से प्यार करने के लिए कन्विंस ना कर पाना ये गोविंदा और करिश्मा की फिल्मों का सब्जेक्ट कभी नहीं रहा। एक लड़का और लड़की सिर्फ दोस्त भी हो सकते हैं ये सलमान खान कहते थे गोविंदा नहीं। इसलिए जरा मुश्किल है कि गोविंदा ऐ दिल है मुश्किल के अयान बन पाते हालाकि करिश्मा के लिए अलीजा बनना आसान था वो फिल्म दिल तो पागल में कुछ ऐसा ही रोल कर चुकी हैं।

स्टार किड्स के अनोखे नाम,'अबराम' और 'हृदान' का साथ देने आया 'तैमूर'


मोहन जोदाड़ो: वैसे ऐसी कोई फिल्म गोविंदा और करिश्मा ने की तो नहीं है पर फिर भी कुली नंबर वन के उन दोनों के करेक्टर और फिल्म की कहानी को याद करें तो वे अनाथ बनें ऋतिक रोशन और करिश्मा उनके परिवार के हत्यारे की बेटी पूजा हेगड़े का रोल निभाती हुई अच्छी लगतीं।

फितूर: इस फिल्म में चूंकि हिरोइन की मां को प्यार पर भरोसा नहीं है इसलिए वो हीरो हिरोइन को अलग कर देती हैं। लेकिन फिल्म राजा बाबू में हीरो को अपने टैलेंट पर भरोसा नहीं है इसलिए उनका झूठ उन्हें अलग कर देता है। और फिर हीरो यानि गोविंदा खुद को प्रूव करते हैं और वापस करिश्मा को अपनी जिंदगी में ले आते हैं। यानि इस कहानी में भी गोविंदा और करिश्मा कैटरीना और आदित्य रॉय कपूर की जगह ले सकते हैं।

काबिल से पहले इन फिल्मों में भी फिजिकली चैलेंजिंग रोल प्ले कर चुके हैं रितिक रोशन

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth