हाॅकी वर्ल्ड कप 2018 का आगाज बुधवार से हो रहा। आेडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा। आइए जानें पिछले वर्ल्ड कप में भारत का कैसा रहा है प्रदर्शन...


कानपुर। 14वें हाॅकी वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में किया जा रहा। इस टूर्नामेंट के सभी मैच ओडिशा के भुवनेश्वर में खेले जाएंगे। इस बार दुनिया भर की 16 टीमें इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आईं हैं। 19 दिनों तक चलने वाले इस वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन कैसा होगा, यह तो वक्त बताएगा। मगर आपको बता दें भारत में दो बार हाॅकी वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया और दोनों बार ही भारत खिताब जीत नहीं पाया था।  यही नहीं भारतीय हाॅकी टीम टाॅप 3 में भी जगह नहीं बना पाई थी।

1982 वर्ल्ड कप (मुंबई)


साल 1982 में पहली बार भारत में हाॅकी वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया। इसके सारे मैच बंबई (अब मुंबई) में खेले गए थे। यह टूर्नामेंट 14 दिनों तक चला था जिसकी शुरुआत 29 दिसंबर 1981 को हुई थी और फाइनल मुकाबला 12 जनवरी 1982 को पाकिस्तान बनाम वेस्ट जर्मनी के बीच खेला गया। इस खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान चैंपियन बना था जबकि भारत का प्रर्दशन काफी निराशाजनक रहा था। मेजबान देश होने के बावजूद भारत की हाॅकी टीम पांचवें नंबर पर रही थी। टूर्नामेंट में खेले गए पांच मैचों में भारत को तीन में जीत मिली थी और दो मैच में हार का सामना करना पड़ा था जिसके चलते भारत अपने ग्रुप में टाॅप 2 से बाहर रहा और फिर पांचवें और छठवें पायदान के लिए सोवियत यूनियन से हुआ, जिसमें जीत दर्ज कर भारत 5वें नंबर पर रहा।2010 वर्ल्ड कप (नई दिल्ली)1982 के बाद भारत को दूसरे हाॅकी वर्ल्ड कप की मेजबानी करने में 28 साल लग गए। साल 2010 में खेले गए 12वें हाॅकी वर्ल्ड कप का मेजबान देश भारत बना था। नई दिल्ली में आयोजित इस टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। भारतीय हाॅकी टीम टाॅप 5 में भी अपनी जगह नहीं बना पाई थी। मेजबान देश होने के बावजूद भारत इस वर्ल्ड कप में आठवें नंबर पर रहा था। खिताबी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीता था, यह कंगारु टीम का दूसरा वर्ल्ड कप खिताब था, इसके अगले 2014 वर्ल्ड कप में भी ऑस्ट्रेलिया विजयी रहा था।भारत सिर्फ एक बार बना है विश्व चैंपियन

आपको बता दें भारतीय हाॅकी टीम सिर्फ एक बार विश्व चैंपियन बनी है। मलेशिया के कुआलालंपुर में हाॅकी का तीसरा वर्ल्ड कप खेला गया था। इस टूर्नामेंट में भी कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया था मगर इस बार भारत सभी पर हावी रहा और फाइनल में पाकिस्तान को हराकर विश्व चैंपियन बना।194 देशों में देखे जाएंगे हाॅकी वर्ल्ड कप मैच, जानिए भारत में किस चैनल पर और कितने बजे शुरु होगा मैचभारत ने कितने हाॅकी वर्ल्ड कप जीते हैं?

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari