6 मई को आनन फानन अंतरिम जमानत मिलने के बाद जेल जाने से बचे सलमान खान की जमानत याचिका पर आज दोबारा सुनवायी होनी है और देखना है कि उनकी सजा बहाल रहती है या उन्हें जमानत दे दी जाएगी.

आज आठ मई को एक बार सलमान खान को एक तनाव भरे दिन से गुजरना है. आज उनकी अंतरिम जमानत के साथ साथ हिट एण्ड रन केस की सजा में जमानत पर भी फैसला होना है और उस पर नए सिरे से सुनवाई होगी. इसके बाद ही तय होगा कि उन्हें जेल जाना है या वो जमानत पर रिहा होंगे.
ये तो आज दोपहर तक तय होगा की सलमान को जेल जाना है या अपने काम पर वापस लेकिन हम आप को बता दें जेल में रहना सलमान के लिए कोई नयी बात नहीं होगी. आइए हम आपको बताते हैं कि इससे पहले भी कब कब सलमान ने जेल  में गुजारे हैं दिन.
हिट एण्ड  रन केस में 2002 में 18 दिन
जिस हिट एण्ड रन केस में अब 13 साल बाद सलमान खान को पांच साल की सजा सुनायी गयी है. और जिस पर वो फिल्हाल जेल जाते जाते बचे हैं, इसी केस में वे 2002 में 18 दिन की सजा जेल में गुजार चुके हैं. जेल में 18 दिन गुजार कर सलमान 24 अक्टूबर 2002 में जमानत पर रिहा हुए.

काले हिरण के शिकार में 2006 में
सलमान पर जोधपुर कोर्ट में काले हिरण के शिकार मामले में भी केस चल रहा है. फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान एक काले हिरण को मारने के मामले में सलमान सहित फिल्म के दूसरे कलाकारों जैसे सैफ अली खान, तब्बू, करिश्मा कपूर, और सोनाली बेंद्रे पर भी मामला दर्ज हुआ और इस केस में भी सजा के बाद जमानत मिलने तक सलमान 2006 में 10 अप्रेल से लेकर 13 अप्रेल तक जोधपुर जेल में रहे. 

काले हिरण शिकार केस में दोबारा 2007 में
चिंकारा की दुर्लभ प्रजाति के इसी काले हिरण के शिकार मामले में उन्हें अगस्त 2007 में फिर से जेल में रहना पड़ा और दोबारा जमानत मिलने पर वे 31 अगस्त 2007 को जेल से बाहर आए.
अब अगर उन्हें हिट एण्ड रन केस में सेशन कोर्ट से जमानत आज नहीं मिली तो देखना होगा की मुंबई हाईकोर्ट में मौजूद उनके वकील कितने वक्त में उन्हें हाईकोर्ट से जमानत दिला पाते हैं. क्योंकि जितना वक्त वे लगायेंगे उतना ही सलमान को मुंबई में जेल में बिताना होगा.

 

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Molly Seth