इंडियन सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर आदित्य चोपडा़ आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर जानें रानी मुखर्जी से उनके रिश्ते की शुरुआत कब और कैसे हुई। हमेशा अपनी लाइफ को प्राइवेट रखने वाले इस निर्देशक को कैसे प्यार हुआ। जानें अपनी कितनी फिल्मों में रानी को कास्ट किया है...


इस तरह रानी के नजदीक आए


कानपुर। रानी मुखर्जी और आदित्य चोपडा़ बॉलीवुड की ऐसी जोडि़यों में से हैं जो लाइम लाइट से दूर ही रहते हैं। दोनों कभी अपने प्यार को पब्लिकली शो केस नहीं करते हैं। इनके प्यार करने का अंदाज भी दुनिया से अनोखा है। मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक पहली बार आदित्य चोपडा़ रानी मुखर्जी से पर्सनली एक फिल्म की शूटिंग के दौरान मिले थे 'क्या मुझसे दोस्ती करोगे'। इस फिल्म के लिए यश राज ने आदित्य चोपड़ा से कास्ट को लेकर बातचीत की तो आदित्य चोपडा़ रानी मुखर्जी को लेकर काफी इंट्रेस्टेड दिखे। आदित्य पर रानी को फिल्म ने न कास्ट करने के लिए दबाव था फिर भी उन्होंने फिल्म में करीना कपूर और ऋतिक रोशन के साथ रानी को ही बतौर कास्ट लिया। इसके बाद दोनों की काफी गहरी दोस्ती हो गई और फिर दोनों ने 21 अप्रैल 2014 को शादी कर ली। अब दोनों की एक बेटी भी है 'अदीरा'। इस तरह जीता रानी का भरोसा

रानी और आदित्य की शादी बेहद क्लोज अफेयर रही। बहुत गिने-चुने लोग ही इनकी शादी में आए थे। इनकी शादी की तस्वीरें तक सोशल मीडिया पर नहीं दिखतीं। रानी के फिल्मी करियर में एक दौर ऐसा भी आया जब उनकी एक्टिंग स्किल्स को लेकर इंडस्ट्री में सवाल खडे़ किए जाने लगे। दरअसल रानी मुखर्जी ने खुद खुलासा किया कि 'मैंने करियर में ऐसा वक्त देखा है जब मैं कई फ्लॉप फिल्में दे रही थी। मुझे कोई भी अपनी फिल्म में कास्ट नहीं करना चाहता था। फिर मैं आदित्य से मिली उसने बताया मैं खराब फिल्में कर रही हूं और इसलिए मुझे यश राज की फिल्म में कास्ट नहीं किया जाना चाहिए। इन बातों के बाद आदी ने मुझ पर भरोसा दिखाया और मुझे फिल्म में कास्ट किया।' इस तरह आदित्य ने रानी की प्रोफेशनल लाइफ में भरोसा जीता और फिर प्राइवेट लाइफ में।  इन फिल्मों में किया है रानी को कास्ट

आदित्य चोपडा़ ने बॉलीवुड को कई बहतरीन फिल्में दी हैं। इन फिल्मों में से कई ऐसी भी फिल्मे है जिसमे आदित्य ने रानी को कास्ट किया हैं । बॉलीवुड की इन फिल्मों में से एक है 'मर्दानी' जो 2014 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रानी मुखर्जी एक पुलिस ऑफिसर की करिदार में हैं। रानी फिल्म मैं नाबालिक लड़कियों की हो रही किडनैपिंग और उनके साथ हो रहें शारीरिक शोषण के खिलाफ लड़ती हैं। 2011 में फिल्म 'बंटी और बबली' में रानी मुखर्जी के साथ अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने अभिनय किया है। दोनों फिल्म में अलग-अलग रास्ते पर चलना चाहते हैं पर उनकी मंजिल एक ही है। इससे पहले 2009 में फिल्म 'हड्ड़िपा' रिलीज हुई थी और 2002 में मुझसे दोस्ती करोगे।  2007 में फिल्म 'ता रा रम पम' आई और फिर 'थोडा़ प्यार थोडा़ मैजिक' 2008 में रिलीज हुई। 40वें जन्मदिन पर फैंस के नाम रानी मुखर्जी का खुला खत, बताया इंडस्ट्री में किन परेशानियों से जूझना पडा़बर्थ डे स्पेशल : जानिए रानी मुखर्जी की जिंदगी में 21 तारीख की तिकडी़ का क्या है रहस्य

Posted By: Vandana Sharma