आजकल स्‍मार्टफोन वर्तमान लाइफ स्‍टाइल के बहुत जरूरी पार्ट बन गए है. जरूरतों के साथ ही ये फैशन का प्रतीक भी कहे जाते हैं. ऐसे में इनका रखरखाव और इनकी सुरक्षा करना काफी चुनौती भरा लगता है. कई बार छोटी छोटी लापरवाही से आपके अच्‍छे महंगे स्‍मार्टफोन कुछ ही समय में पुराने व दिखने में गंदे लगने लगते हैं. जिससे इस साधारण सी प्रॉब्‍लम से लोग परेशान हो जाते हैं लेकिन अगर स्‍मार्टफोन की सुरक्षा पर कुछ इन खास बातों का ध्‍यान रखा जाए तो आपके फोन की उम्र लंबी और वह हमेशा नया का नया रहेगा. आइए जानें स्‍मार्टफोन की सुरक्षा के कुछ खास टिप्‍स...


डिस्प्ले की सफाई:अक्सर ही स्मार्टफोन के कुछ दिन यूज के बाद उसकी डिस्प्ले पर डस्ट या कुछ खास तरह के स्क्रेच पड़ जाते हैं. ऐसे में लोग उसके रूमाल, टेबल क्लाथ, टीशर्ट या फिर टॉवेल आदि से साफ करने लगते हैं. जब कि यह बिल्कुल गलत आइडिया है. इससे डिस्प्ले पर कुछ खास तरह के छोटे छोटे खिंचाव के निशान पउ़ जाते हैं. ऐसे में स्मार्टफोन को साफ करने के लिए माइक्रोफाइबर क्लॉथ का इस्तेमाल करें. सबसे खास बात तो यह है कि इस माइक्रोफाइबर क्लॉथ की कीमत बस 100 रुपये के आसपास है और इसके साथ ही एक लिक्िवड भी मिलता है. जिससे स्क्रीन पर निशान नहीं पड़ते हैं.स्क्रीन गार्ड:
स्मार्टफोन की सुरक्षा में स्क्रीन गार्ड का अहम रोल है. यह आपके फोन की स्क्रीन की सुरक्षा कर उसे एक लम्बी उम्र देने का काम करते हैं, लेकिन अक्सर लोग छोटी छोटी दुकानों से सस्ते स्क्रीन गार्ड लगवा लेते हैं जो आपके महंगे फोन की खास सुरक्षा नहीं कर पाती हैं. ऐसे में स्क्रीनगार्ड लगवाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जो आपका कौन सा स्क्रीन गार्ड लगवा रहे हैं. अगर स्क्रीन गार्ड अच्छे होते हैं तो फोन के गिरने पर उसकी स्क्रीन पर कोई फर्क नहीं पड़ता है.मोबाइल कैरी:


मोबाइल कैरी करना अर्थात मोबाइल को कैसे साथ रखना यह भी एक बडी चुनौती है. अक्सर लोग अपनी पैंट या जींस की जेब में इसके रख लेते हैं. ऐसे में जब वे स्मार्टफोन को बाहर निकालते हैं तो उन फिटिंग वाली जेबों से निकलने में स्मार्टफोन को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. इसके अलावा लोग टेबल या फिर किसी डॉर में भी स्मार्टफोन आसनी से रख देते हैं. इससे फोन की बॉडी पर खास प्रभाव देखने को मिलता है. ऐसे में साफ है कि आप मोबाइल पाउच का इस्तेमाल करें जिसे आप अपनी बेल्ट में लगा सकते हैं. इससे आपकी फोन की सुरक्षा भी बढती है और इसके चोरी होने का खतरा भी कम हो जाता है.बैटरी चार्ज:

स्मार्टफोन की खूबसूरती के साथ ही उसकी बैटरी भी उसकी खूबसूरती का एक पार्ट है. अक्सर लोग स्मार्टफोन की बैटरी थोड़ी सी भी खाली होते ही उसे चार्जिंग में लगा देते हैं. जब कि बैटरी जब 50 प्रतिशत से कम हो जाए तब चार्ज करनी चाहिए. इसके अलावा लोग सस्ते या किसी दूसरी कंपनी के चार्जर से भी स्मार्टफोन चार्ज करने लगते हैं. जो कि स्मार्टफोन के हित में नहीं है. ऐसे में कोशिश करें कि चार्जर उसी कंपनी का हो तो फोन की बैटरी अच्छे से चार्ज होती है और जल्दी खराब नहीं होती.सूखने का इंतजार:कई बार बारिश के समय स्मार्टफोन भीग जाता है. ऐसे में सबसे पहले उसे सुखा ले. अगर उस पर स्क्रीनगार्ड लगा है तो उसे निकाल ले और फिर उसे धीरे से पंखे की हवा में तब तक सूखा करें कि जब तक उसका सारा पानी सूख न जाएं. उसकी बैटरी को भी अलग निकाल कर रख दें. फोन का पानी सूखने के बाद ही उसे चार्जिंग में लगाएं अन्यथा फोन के जलने का खतरा बना रहता है.

Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh