पुनरीक्षण में 18-19 साल के 12.36 लाख मतदाता जोड़े गये हैं। महिलाओं के अनुपात में भी सुधार हुआ है 14 लाख मतदाता बढ़े हैं।


फैक्ट फाइल- 14.40 करोड़ कुल वोटर डालेंगे वोट- 7.79 करोड़ कुल पुरुष वोटर- 6.61 करोड़ कुल महिला वोटर  - 8374 थर्ड जेंडर कुल वोटर - 16.75 लाख 18 साल के नये वोटर बने- मतदाता सूची में अपना नाम देखने को टॉल फ्री नंबर 1950 पर करें संपर्क या www.electoralsearch.in पर खोजें।- किसी भी शिकायत के लिए www.eci-citizenservices.eci.nic.in पर संपर्क करेंlucknow@inext.co.in


LUCKNOW : लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस चुके राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में 45.05 लाख नये मतदाता जोडऩे में सफलता पाई है। इसके साथ ही सूबे में कुल मतदाताओं की संख्या 14.19 करोड़ से बढ़कर 14.40 करोड़ हो गयी है। खास बात यह है कि पुनरीक्षण में 23.48 लाख मतदाताओं को सूची से बाहर कर दिया गया है। इनमें मृतक, शिफ्टेड, डुप्लीकेट और विवाह के बाद दूसरी जगह निवास करने वाले शामिल है। इस तरह मतदाता सूची में कुल वृद्धि 21.57 लाख हुई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू ने बताया कि पुनरीक्षण का अभियान अभी जारी रहेगा और नामांकन के अंतिम दिन तक लोग अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं।16.75 लाख पहली बार डालेंगे वोट

पुनरीक्षण में 18-19 आयु वर्ग के कुल 16.75 लाख मतदाताओं के नाम जोड़े गये हैं। ध्यान रहे कि अभियान शुरू होते वक्त यह संख्या महज 4.46 लाख थी। पुनरीक्षण के दौरान नये पात्र मतदाताओं के रजिस्ट्रेशन के लिए राजकीय, सहायता प्राप्त, निजी शिक्षण संस्थानों में वोट रजिस्ट्रेशन रूम स्थापित किए जाने के परिणामस्वरूप मतदाता सूची में वर्तमान में इस वर्ग के कुल मतदाताओं की संख्या 16.75 लाख हो गयी है। इसी तरह पुनरीक्षण में मतदाता सूची में महिला मतदाताओं का अनुपात भी बढ़ा है। इसके लिए विशेष रूप से महिला मतदाता पंजीकरण दिवस का आयोजन किया गया था। महिला मतदाताओं की संख्या 6.47 करोड़ से बढ़कर 6.61 करोड़ हो गयी। इस प्रकार जेंडर रेशियो भी 840 से बढ़कर 848 हो गया है। खास बात यह है कि यह वृद्धि सभी जिलों में हुई है। इसी तरह जनसंख्या एवं निर्वाचकों की संख्या का कुल अनुपात 0.93 फीसद बढ़ा है।  दो बार चलाया विशेष अभियान

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुनरीक्षण में दिव्यांग मतदाताओं के नाम जोडऩे के लिए दो बार विशेष अभियान चलाया गया। साथ ही उन्हें विशेष सुविधाएं देने के लिए ईआरओ नेट पर उनकी टैगिंग का कार्य भी किया गया। वर्तमान में 5.28 लाख दिव्यांग मतदाताओं की टैगिंग का कार्य किया जा चुका है। इसके अलावा चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी मतदाताओं को पीवीसी कार्ड पर रंगीन मतदाता पहचान पत्र वितरित किए जा रहे है। शेष बचे मतदाताओं को मार्च प्रथम सप्ताह से रंगीन फोटो पहचान पत्र वितरित किया जाएगा।कमियां सुधारने का मौका बाकीआयोग ने यह अपील भी की है कि यदि आपका नाम एक से अधिक स्थान पर मतदाता सूची में है तो अन्य स्थानों से अपना नाम फॉर्म-7 भरकर अवश्य हटवा लें। यदि आपके विवरण में कोई त्रुटि है तो तो उसे ठीक कराने के लिए फॉर्म-8 भरकर तथा आपके निवास में एक ही विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग स्टेशन में बदलाव हुआ तो फार्म 8-ए भरकर उसे दुरुस्त करा सकते है। वहीं यदि आप 1 जनवरी, 2019 को 18 वर्ष पूरे कर चुके हैं और आपका नाम किन्हीं कारणों से वोटर लिस्ट में शामिल होने से छूट गया है तो मतदाता बनने के लिए ऑनलाइन फॉर्म-6 www.nvsp.in पर भरें अथवा ऑफलाइन फार्म भरकर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी या बूथ लेवल अधिकारी के पास पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो, आयु प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र के साथ जमा कर सकते हैं। फैक्ट फाइल- 1,63,331 कुल पोलिंग स्टेशन, पहले यह संख्या 1,59,957 थी
- 21.57 लाख की कुल वृद्धि हुई है मतदाता सूची में इस बार
- 23.48 लाख मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाया गया- 83147 मतदाता साक्षरता क्लब एवं चुनावी पाठशाला का गठन किया गयासूबे में सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य किया गया जिसके नतीजे आ चुके है। खास संख्या में नये मतदाता पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे। आज तमाम राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में ईवीएम को लेकर उपजी शंकाओं को भी दूर किया गया है। लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाने के लिए सबका सहयोग जरूरी है।- वेंकटेश्वर लू, मुख्य निर्वाचन अधिकारी

Posted By: Satyendra Kumar Singh