किसी भी एंड्रायड स्‍मार्टफोन में कांन्‍टैक्‍ट लिस्‍ट को काफी सावधानी के साथ मैनेज करना पड़ता है। क्‍योंकि इसमें कहीं जरा सी चूक हुई तो आपके सभी जरूरी नंबर्स गायब हो सकते हैं। इस स्‍िथति से बचने के लिए कुछ जरूरी बातों को ध्‍यान रखने की जरूरत है। तो आइए जानें कॉन्‍टैक्‍ट लिस्‍ट को क्रिएट एडिट और मैनेज करने के तरीके...

Creating a new Contact :-
एंड्रायड स्मार्टफोन में कॉन्टैक्ट को सुरक्षित रखने का सबसे अच्छा तरीका है 'गूगल सिंक' यानी कि फोन में सेव सभी नंबर्स को आप गूगल एकाउंट से सिंक कर दीजिए. इससे फोन बदलने पर कभी भी आपके जरूरी नंबर्स गायब नहीं होंगे।
(1) कांन्टैक्ट को ओपन करके उसके न्यू कांन्टैक्ट सेलेक्ट कर लें। इसके बाद डिस्प्ले में एक खाली कांन्टैक्ट लिस्ट दिखाई देगी, जिसे आपको फिल करना होगा। इसमें पर्सन का नाम, मोबाइल नंबर, जॉब टाइटल, कंपनी, फैक्स नंबर, ई-मेल एड्रेस और काफी कुछ सेव किया जा सकता है।
(2) ये सभी जानकारियां फिल करने के बाद 'OK' बटन दबाकर फिनिश कर दें। हालांकि इसमें आप फ्रेंड्स, कलीग, फेमिली और अन्य कैटेगरी में जाकर अलग-अलग कांन्टैक्ट सेव कर सकते हैं। इसके अलावा आप एक ही कांन्टैक्ट इंफॉर्मेशन से मल्टीपल कांटैक्ट सेव कर सकते हैं।
Editing a Contact :-
एंड्रायड स्मार्टफोन में सेव किसी भी कांन्टैक्ट को आसानी से एडिट भी किया जा सकता है। सबसे पहले जिस कांन्टैक्ट को एडिट करना है, उसे कांन्टैक्ट लिस्ट में सर्च करके टैप करके खोल लें। इसके बाद एडिट ऑप्शन में जाकर फुल कांटैक्ट इंफॉर्मेशन स्क्रीन खोलकर अपनी जरूरत के हिसाब से एडिट कर लें। जब आपकी सभी जानकारी चेंज हो जाए, तो उसे 'OK' बटन दबाकर फिनिश कर दें।
Manage your Android contacts :-
अगर आप एंड्रायड डिवाइस यूज करते हैं, जो आपको सबसे पहले गूगल एकाउंट से सभी कांटैक्ट सिंक कर देने चाहिए। इसके लिए यूजर्स को सेटिंग में जाकर गूगल का ऑप्शन सेलेक्ट करना होता है। अगर आपका गूगल एकाउंट आपके फोन से सिंक है, तो ये कांटैक्ट ऑटोमेटिक इसमें सिंक हो जाएंगे। एक बार सिंक हो जाने पर इन नंबर्स को आप अपने कंप्यूटर पर भी मैनेज कर सकते हैं।

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari