एंड्रॉयड या विंडोज़ पर वाई-फ़ाई का पासवर्ड ढूंढना बहुत ही आसान है।


घर के वाई-फ़ाई का पासवर्ड अगर खो गया है तो उसको रीकवर करना बहुत मुश्किल नहीं है। एंड्रॉयड स्मार्टफ़ोन या टैबलेट का इस्तेमाल करके आप इसको रीकवर कर सकते हैं।अगर आपका स्मार्टफ़ोन रूटेड है तो इसको रीकवर करना निहायत ही आसान है।गूगल प्ले स्टोर से वाई-फ़ाई रीकवरी नाम का ऐप डाउनलोड कर लीजिए और अपने स्मार्टफ़ोन पर इनस्टॉल करके रखिए।इनस्टॉल करते समय इस ऐप को आपको सुपर यूज़र एक्सेस की इजाज़त देनी पड़ेगी।अपने विंडोज़ कंप्यूटर के स्टार्ट पर क्लिक कीजिए, 'व्यू नेटवर्क कनेक्शंस' पर जाइए और उसे क्लिक कर दीजिए। अपने 'वाई-फ़ाई' लिखे हुए आइकॉन पर राइट क्लिक कीजिए और जो पॉप-अप आता है उसपर 'स्टेटस' चुन लीजिए।उसके बाद 'वायरलेस प्रॉपर्टीज' पर जब आप क्लिक करेंगे तो 'सिक्योरिटी' का हिस्सा मिलेगा। 'शो करैक्टर' लिखा हुआ बॉक्स मिलेगा जिसको टिक कर दीजिए। उसके बाद आपको पासवर्ड दिखाई देगा।

Posted By: Satyendra Kumar Singh