जॉब या स्‍टडी के लिए आप विदेश जा रहे हैं तो वहां गाड़ी भी चलानी पड़ेगी। ऐसे में वहां टू या फोर व्‍हीलर गाड़ी चलाने के लिए आपको इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत होगी क्‍योंकि वहां आपका इंडियन DL वैलिड नहीं रहेगा। कैसे और कहां से बनेगा IDL यानि इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस। फटाफट जानिए ये स्‍टेप्‍स।

इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस देश विशेष के लिए बनता है पूरी दुनिया के लिए नहीं
अगर आप जॉब, पढ़ाई या किसी और पर्पज से लंबे समय के लिए विदेश जा रहे हों तो आपको वहां गाड़ी चलाने के लिए IDL की जरूरत होगी। ध्यान रहे कि IDL पूरी दुनिया में गाड़ी चलाने के लिए नहीं बनता, बल्िक आप जिसे देश में रहने जा रहे हैं, सिर्फ वहीं के लिए बनता है। मतलब ये है आपके पास जिस देश का जतनी अवधि का वीजा है, IDL उस देश और उतने समय के लिए ही बनता है, पूरी उम्र भर के लिए नहीं। यानि IDL की पीरियड आपके वीजा से जुड़ा होता है। यूं तो दुनिया में कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां पहले 6 महीने के दौरान IDL की जरूरत नहीं पड़ती, बल्िक आपने भारतीय DL पर ही आप गाड़ी चला सकते हैं। इसकी जानकारी आपको वीजा बनवाते समय मिल जाएगी। हालांकि कुछ देश ऐसे भी हैं जो दूसरे देशों से जारी इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस को नहीं मानते। ऐसे मामले में उस देश में पहुंचने के बाद ही वीजा- पासपोर्ट के आधार आपका IDL बन पाएगा।

IDL बनवाने के लिए फीस के साथ आपको नीचे लिखे डॉक्यूमेंट्स सेल्फ अटेस्ट करके ऑफिस में जमा करने होंगे -
1- इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस फॉर्म (भरा हुआ)
2- अपने परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस की फोटोकॉपी
3- 4 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
4- एड्रेस और आईडी प्रूफ की 1-1 फोटोकॉपी (इनमें वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, गैस कनेक्शन के कागज, बिजली या टेलीफोन का बिल, रेंट एग्रीमेंट लेटर)
5- पासपोर्ट की फोटोकॉपी
6- वीजा की फोटोकॉपी
7- मेडिकल सर्टिफिकेट या फिजिकल फिटनेस का सेल्फ डिक्लेरेशन
ये भी पढ़ें- कैसे बनवाएं परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस? जानें ये आसान स्टेप्स
इन देशों में चलानी है गाड़ी तो IDL की जरूरत नहीं
विदेश में कार या बाइक चलाने के लिए यूं तो इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत होती ही हैं, लेकिन हम आपको बता दें कि दुनिया में कुछ देश ऐसे भी हैं जहां गाड़ी चलाने के लिए IDL की जरूरत नहीं पड़ती। मतलब ये है कि इन देशों में अपने इंडियन परमानेंट DL को दिखाकर ही आप गाड़ी चला सकते हैं। ये देश हैं - अमेरिका, कनाडा, यूके, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैड, साउथ अफ्रीका, सिंगापुर। हालांकि हमारा ये सुझाव है कि इन देशों का वीजा बनवाते समय आप ये बात कंफर्म कर लें कि आपको वहां IDL  की जरूरत पड़ेगी या नहीं।
ये भी पढ़ें- ड्राइविंग लाइसेंस हो जाए एक्सपायर, तो क्या करें?

National News inextlive from India News Desk

 

Posted By: Chandramohan Mishra