मैं एक लडक़े से बहुत प्यार करती हूं. लेकिन वो मुझसे कई बातें छिपाता है जो मुझे दूसरे लोगों से पता चलती हैं. मैं उसकी इस आदत से बहुत परेशान हूं ऐसे ही कुछ सवालों का जवाब जानने के लिए पढिए लव गुरू

मैं एक लडक़े से बहुत प्यार करती हूं। लेकिन वो मुझसे कई बातें छिपाता है उसकी कई बातें मुझे दूसरे लोगों से पता चलती हैं। फिर मुझे बहुत खराब लगता है। मुझे उसे कैसे समझाना चाहिए?
Anjali

आप उसे इस बात के लिए फोर्स नहीं कर सकतीं कि वह आपको अपनी हर बात बताए। रिलेशनशिप में स्पेस का होना जरूरी होता है। अगर वह कुछ इस तरह की बात छिपाता है जिससे कि आप दोनों के रिलेशन पर असर आ रहा हो तो आपको जरूर इस बारे में बात करनी चाहिए। जब आप उससे इस बारे में आराम से बैठ कर बात करेंगी तो कोई न कोई हल जरूर निकलेगा.  

मैं एक लडक़ी से पिछले सात सालों से बहुत प्यार करता हूं। लेकिन मैं उससे कभी कह नहीं पाया। उसके घर का मोबाइल नंबर भी मेरे पास है लेकिन मैं फोन करता हूं तो कोई और फोन उठाता है। एक दिन उसने अपना नंबर भी दिया लेकिन दूसरे दिन ही उसका मोबाइल ले लिया गया। मेरी उससे बात नहीं हो पा रही इसको लेकर मैं बहुत डिप्रेशन में हूं। प्लीज मुझे सजेस्ट करिए कि मैं क्या करूं?
Ayush

आप उस लडक़ी को लेकर बहुत सीरियस लग रहे हैं। आपको अपना कॉन्फिडेंस नहीं खोना चाहिए और जल्दबाजी में ऐसा कोई डिसीजन भी नहीं लेना चाहिए जिससे कि आपको और आपकी फैमिली को परेशानी हो। आपको डिप्रेस होने की जरूरत नहीं है। एक बार आप उस लडक़ी से मिलकर अपने दिल की बात बताएं अगर वह भी आपको लाइक करती है तो आप उससे आगे बात कर सकते हैं। अगर प्रॉब्लम लडक़ी की फैमिली की ओर से है तो आपको सबसे पहले इस मामले में अपनी फैमिली को कन्विंस करना चाहिए फिर आपको अपनी फैमिली के सपोर्ट से लडक़ी की फैमिली के लोगों से बात करनी चाहिए। ध्यान रहे, कोई भी आपको सपोर्ट तभी करेगा जब आप अपने करियर को लेकर सीरियस हों और रिस्पांसिबिलिटी लेने लायक हों।
मैं एक लडक़े को बहुत पसंद करती हूं पर वो बहुत ही जिद्दी है। अगर उसके हिसाब से या टाइम से कोई बात ना हो तो वह बहुत ही जल्द नाराज हो जाता है। उसकी इस आदत से मैं परेशान हो जाती हूं। समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या करूं?
Shreya

श्रेया, आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, अगर आपका ब्वॉयफ्रेंड थोड़ा जिद्दी है तो आपको पेशेंस से काम लेना चाहिए। आप उसकी बातों पर ध्यान दिया कीजिए ताकि उसको भी लगे कि आप उसकी केयर करती हैं। ऐसे लोग थोड़े इनसिक्योर होते हैं। उन्हें अपने प्यार के लिए प्रूव चाहिए होता है। बेहतर होगा कि आप उसके साथ थोड़ा ज्यादा प्यार से पेश आएं। धीरे-धीरे आपका फ्रेंड भी मेच्योर हो जाएगा।


मैं एक लडक़ी से बहुत प्यार करता हूं। उसके घर वाले उसकी शादी का प्लान बना रहे हैं लेकिन मुझे डर है कि मेरे घर वाले उससे मेरी शादी नहीं होने देंगे। मैं घर पर अभी इस टॉपिक पर बात नहीं कर सकता। मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं अपने करियर को देखते हुए क्या डिसीजन लूं?
Sumit

यह अच्छी बात है कि आप अभी अपने करियर के बारे में भी सोच रहे हैं। डेफिनेटली आपको अपने करियर को प्रियॉरिटी देनी चाहिए, जहां तक शादी की बात है तो इस काम के लिए आपके पास अभी काफी वक्त है। फिर भी आप अपने घरवालों से शादी की बात कर सकते हैं। उनको तैयार करने के बाद ही आप लडक़ी के घरवालों से बात कर सकते हैं। भले ही अभी आपका कोई करियर नहीं है लेकिन आप अपने करियर को लेकर लोगों को यकीन जरूर दिला सकते हैं।

Posted By: Inextlive