पिछले कुछ समय से iPhone से होने वाली दुर्घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। कभी बैटरी फटने को लेकर तो कहीं बात करते-करते फोन गर्म होने की शिकायत मिलती है। इस घटना में कई लोगों के घायल होने की खबरें भी आई हैं। यूएस से लेकर इंडिया तक ज्‍यादातर यूजर्स आईफोन में होने वाली ओवर हीट समस्‍या से काफी परेशान हैं। iPhone 6 यूजर्स के लिए कितना सेफ है इस बात की गारंटी कोई नहीं ले सकता। लेकिन कुछ उपाय हैं जिनकी मदद से भविष्‍य में किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सकता है।

(1) Turn off unnecessary apps :-
बैकग्राउंड में चल रहे अनावश्यक एप्स ओवरहीटिंग समस्या को और बढ़ा देते हैं। ऐसे में जिन एप्स की जरूरत हो, उसे ही ऑन रखे बाकि अनावश्यक एप बंद कर दें। क्योंकि आईफोन 6 में सिर्फ 1 जीबी की रैम होती है। जिसके चलते अगर बैकग्राउंड में कई एप्स एकसाथ रन करते हैं, तो इसमें ओवरलोडिंग की समस्या हो जाती है और फोन गर्म हो जाता है। खासतौर पर म्यूजिक और गेमिंग एप ओवरहीटिंग को बढ़ा देते हैं। ऐसे में Settings > General > Background App Refresh और  turn it all off कर दें।
(2) Reboot your phone :-
एक और आसान उपाय है, फोन रिबूट करना। होम बटन और स्लीप वेक बटन को एकसाथ 10 सेकेंड तक प्रेस करिए। यह फोन रिबूट करने का प्रोसेस है। इसकी खास बात यह है कि, इस प्रोसेस में आपके डाटा का नुकसान नहीं होता है। इस तरह फोन रिबूट करने के बाद आप इसे फिर से ओपन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में फोन ओवरहीट नहीं करेगा।
(3) Lower the level of brightness :-
अगर आप अपने आईफोन को कूल रखना चाहते हैं, तो डिस्प्ले ब्राइटनेस को कम करना होगा। यानी कि जब आप फोन यूज नहीं कर रहे हों, उस समय ब्राइटनेस लेवल को कम कर दें। यह आपके फोन की बैटरी को बचाएगा ही, साथ ही ओवरहीट समस्या से भी फोन को सेफ रखेगा। वहीं अगर फोन चार्जिंग में लगा है, तो उस समय भी ब्राइटनेस लेवल को कम किया जा सकता है।

(4) Turn off Automatic Updates :-
यह काफी सरल उपाय है। Settings > iTunes & app store > automatic downloads > updates में जाकर इसे ऑफ कर दें। इससे फोन कल रहेगा और बैटरी ड्रेन की समस्या से भी निजात मिल सकेगी।

(5) Don’t talk while charging :-
यह किसी भी स्मार्टफोन यूजर्स के लिए फायदेमंद तरीका साबित हो सकता है। आप आईफोन यूज कर रहे हैं या फिर कोई दूसरा हैंडसेट, आपको चार्जिंग के वक्त फोन पर बात नहीं करना चाहिए।

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari