पूरी दुनिया अब सिमट कर मोबाइल मे आ गई है। मोबाइल के जरिए आप कुछ भी कर सकते हैं बशर्ते आप के मोबाइल में इंटरनेट की सुविधा हो फिर चाहे वो ऑनलाइन शॉपिंग करना हो बिल पे करना हो या बैंक से रुपये ट्रांसफर करना हो। सभी काम मोबाइल के जरिए कुछ मिनटों में ही हो जाते हैं और समय की भी बचत होती है। ऐसे में डिजिटल इंडिया के लक्ष्य को लेकर चल रही सरकार बैंकिंग और भविष्य निधि संबंधी तमाम सुविधाएं ऑन लाइन कर रही है।


अब ईपीएफ एप से जाने बैलेंसईपीएफ यानी कर्मचारी भविष्य निधि के लिए मोबाइल एप जारी किया गया है। जिसके जरिए ईपीएफ पेंशन धारक अपना बैलेंस आसानी से अपने मोबाइल पर ही देख सकेंगे। इसके लिए आपको बस आपका यूनिवर्सल एकाउटं नंबर याद होना चाहिए। इसके लिए आपके मोबाइल में EPF मोबाइल एप होना चाहिए जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते है।  UAN नंबर के जरिए आप अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं।मिसकॉल के जरिए एक्टीवेट होगा यूएन नंबरइस सुविधा का लाखों लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। वैसे भी कर्मचारी भविष्य निधि भारत की सबसे बड़ी रिटायर्मेंट फंड संस्था है। ईपीएफ एप पेंशनधारकों और वर्तमान पीएफ ग्राहको के लिए काफी उपयोगी है। केंद्र सरकार में मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने इस योजना के साथ-साथ एसएमएस आधारित और मिसकॉल आधारित यूएएन नंबर एक्टिवेशन सर्विस लॉन्च की। ऐसे भी कर सकते है यूएन नंबर एक्टीवेट
ईपीएफ ग्राहक एसएमएस के जरिए भी अपना एकाउंट एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको इस नंबर पर 7738299899 एसएमएस करना होगा। एसएमएस का चार्ज साधारण एसएमएस जैसा ही होगा। एसएमएस करने के लिए आपको अंग्रेजी के कैपिटल लेटर्स में EPFOHO स्पेस UAN टाइप करें और 7738299899 पर भेज दें। मिस कॉल सर्विस की ये सुविधा सिर्फ उन लोगों के लिए है जिनका यूएएन नंबर पहले ही एक्टिवेट हो चुका है।यहां से करें ईपीएफ एप डाउनलोडमोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए आपको ईपीएफ इंडिया की साइट पर जाना होगा। वहां एप डाउनलोड का लिंक दिया गया है। उस लिंक पर क्लिक करके आप ये एप डाउलोड कर सकते हैं। इसके बाद आपको यूएएन एक्टिव करने की सुविधा मिल जाएगी। अगर आपके पास पहले से ही यूएएन नंबर है तो आप अपना ईपीएफ बैलेंस आसानी देख सकते हैं।

Posted By: Prabha Punj Mishra