व्‍हॉट्सएप पर कोई जरूरी चैट अगर डिलीट हो गई है। तो घबराने की जरूरत नहीं है। व्‍हॉट्सएप पर शेयर की गई कोई फोटो हो वीडियो अब सब कुछ वापस आ सकता है। तो आइए जानें व्‍हॉट्सएप चैट का कैसे लिया जाता है बैकअप...

मैनुअली बैकअप करना होगा आसान
व्हॉट्सएप ने अपने एंड्रायड यूजर्स के लिए चैट के बैकअप की सुविधा दी है। यह ऑटोमेटेड होता है। फोन मेमोरी में एक व्हॉट्सएप फोल्डर होता है जिसमें यह चैट सेव रहती है। लेकिन अगर आप अपनी चैट का मैनुअली बैकअप चाहते हैं, तो आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।


2. इस पर क्िलक करते ही एक नया टैब खुलेगा। जिसमें सेटिंग में जाकर आपको चैट पर क्िलक करना होगा।

3. इसके अंदर चैट बैकअप का ऑप्शन दिखेगा उस पर आप क्िलक करेंगे तो एक हरे रंग का 'बैकअप' बैट नजर आएगा।
(menu button > Settings > Chat Settings > Backup conversations)

ऐसे करें बैकअप

बैकअप पर क्िलक करने के बाद आप अपना व्हॉट्सएप अनइंस्टॉल कर दें। ध्यान रखिए अगर आप चैट बैकअप चाहते हैं, तो व्हॉट्सएप को एक हफ्ते के अंदर रि-इंस्टॉल कर लें। रिइंस्टॉल करने पर आपके सामने स्क्रीन पर एक बैकअप इंपोर्ट करने का मैसेज दिखाई देगा। रिस्टोर पर क्िलक करते ही आपकी चैट हिस्ट्री आपके सामने होगी। आप बैकअप रिस्टोर में द्वारा मैसेज ही नहीं अपने व्हाट्सएप्प में प्राप्त अथवा भेजे हुए फोटोज और वीडियो भी वापिस प्राप्त कर सकते हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari