स्कूल से लेकर कॉलेज तक पढ़ाई करने वाले शायद हर एक स्टूडेंट की यह शिकायत होती है कि पढ़ाई या रटने के बाद भी तमाम जानकारियां उसे लंबे समय तक याद नहीं रहती। कई बार स्‍टूडेंट्स शंखपुष्‍पी पीकर भी मेमोरी शार्प करने की कोशिश करते हैं। तब भी फायदा न हो तो लोग अपने दिमाग और मेमोरी को उसका दोष देकर शांत हो जाते हैं। फिलहाल वैज्ञानिकों ने रिसर्च करेके खोज निकाला है वो तरीका जिसके द्वारा आप पढ़ी हुई बातों को काफी लंबे समय तक याद रख सकते हैं।

एक इंटरनेशनल रिसर्च के मुताबिक जो भी स्टूडेंट तेज आवाज में बोल बोल कर अपनी पढ़ाई करते हैं। उन्हें पढ़ीं हुई बातें और सब्जेक्ट भूलने की प्रॉब्लम बहुत कम फेस करनी पड़ती है। कहने का मतलब है कि मन में बुदबुदाते हुए पढ़ने और याद करने की बजाय अगर आप तेज आवाज में बोल बोलकर तमाम सब्जेक्ट पढ़ें या याद करें तो वो आपको बहुत लंबे समय तक याद बने रहेंगे। यूं तो अभी भी बहुत सारे स्टूडेंट्स और पेरेंट्स लेसन याद करने और कराने के लिए यही तरीका अपनाते हैं, लेकिन अब तक इस बात का कोई प्रूफ नहीं था। ताजा रिसर्च ने पढ़ाई के इस तरीके को वाकई कारगर साबित कर दिया है।

 

 

ये हैं 2017 के टॉप-10 स्मार्टफोन, इनमें से किसने आपको बनाया दीवाना?

 

फाइनली वैज्ञानिकों ने यह दावा किया है कि स्कूल कॉलेज की पढ़ाई से लेकर किसी भी तरह के एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स अगर अपने स्टडी मटीरियल को जोर-जोर से तेज आवाज में पढ़े और याद करें तो वो जानकारी दिमाग से बाउंस होने की पॉसिबिलिटी काफी कम होती है। सीधी भाषा में कहें तो तेज आवाज में पढ़ी़ गई जानकारियां आपको बहुत लंबे समय तक याद बनी रहेंगी और जरुरत पड़ने पर आसानी से रिकॉल भी हो जाएंगी। तो भाईयो और बहनों अब देर किस बात की। इतने पक्के प्रूफ के साथ, अगर आप भी ऐसे ही पढ़ाई कर लें, तो आप भी एग्जाम टॉपर बन सकते हैं।


बड़ी आसानी से हैक हो सकता है आपका FB अकाउंट! एक भारतीय ने खोज निकाली है Facebook की बड़ी खामी

Posted By: Chandramohan Mishra