फेसबुक ने हाल ही मे एक नया फीचर लॉन्‍च किया है यह फीचर यूजर्स को 360 डिग्री फोटो और वीडियो पोस्‍ट करने देगा। फेसबुक यूजर्स अब ऐसी पिक्‍चर्स भी पोस्‍ट कर सकते हैं जो वो हर एंगल से देख सकेंगे। यह फीचर आप को अपना फोन हर एंगल पर घुमाने की सुविधा देगा। इसके चलते आप ऊपर नीचे हर ओर से फोटो को देख सकते हैं।


ले सकते हैं पेनोरमा शॉटअगर आप 360 डिग्री पर फोटो लेना चाहते हैं तो आप के पास एक और ऑप्श्न भी है और वो है पेनोरमा शॉट लेने का जिसे आप सेमसंग गेलेक्सी या एप्पल के फोन से ले सकते हैं। जो कैमरे 360 डिग्री पर फोटो खीचेंगे उनकी कीमत बहुत ज्यादा होती है। आप इस फीचर को गूगल एंड्रायड एप से भी इंस्टाल कर सकते हैं। फेसबुक पर पेनोरमा फोटो अपलोड करने के लिए आप को सामान्य प्रक्रिया ही अपनानी पड़ेगी। इन डिवाइस पर ले मजा
360 एंगल पर शॉट लेने के लिए आप को किसी स्पेशल कैमरे की जरूरत नही है। इस फीचर का मजा आप आईफोन 4s, आईपेड मिनी2, आईपेड एयर, आईपेड प्रो पर भी ले सकते हैं। अगर आप के पास सेमसंग की डिवाइस है तो आप को उसमे भी पेनोरमा शॉट लेने का फीचर कैमरे मे मिलेगा। जिससे आप 360 डिग्री पर फोटो ले सकते हैं।

Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra