क्‍या आप यह बात जानते हैं कि एक आधार नंबर से कितने मोबाइल कनेक्‍शन लिए जा सकते हैं? अगर नहीं तो आप इकलौते नहीं हैं क्‍योंकि ज्‍यादातर लोगों को यह बात तब तक पता नहीं चली थी जब तक एक महिला ने अपने आधार से लिंक किए गए 9 फर्जी कनेक्‍शनों को बंद कराने के लिए UIDAI से लेकर मोबाइल कंपनी की नाक में दम न कर दिया। इसके बाद UIDAI ने खुद ट्वीट करके बताया कि आधार नंबर से कम से कम किसी यूजर को यह तो पता चल पा रहा है कि उसके नाम से फर्जी कनेक्‍शन चल रहे हैं वर्ना पहले ऐसी कोई व्‍यवस्‍था नहीं थी। वैसे आपके आधार का कोई मिसयूज तो नहीं कर रहा? अगर आपको यह पता करना है तो यहां जानिए फटाफट।

UIDAI को ट्वीट करके सुर्खियों में आई महिला के कारण लोगों को मिली नई जानकारी

प्रिया नाम की इस महिला ने जब अपने 18 साल पुराने मोबाइल नंबर को बायोमेट्रिक द्वारा आधार से वेरीफाई कराने की कोशिश की तो उसे एयरटेल ने बताया कि वो ऐसा नहीं कर सकती, क्योंकि उसके आधार नंबर पर पहले से ही 9 मोबाइल सिम इश्यू किए जा चुके हैं। कहने का मतलब यह है कि एक आधार नंबर पर मैक्सिमम 9 मोबाइल कनेक्शन जारी हो सकते हैं। हालांकि जब महिला ने आधार अथॉरिटी और एयरटेल को ट्वीट करके हंगामा मचा दिया तो मोबाइल कंपनी ने 5 दिन बाद कहा कि सब ठीक है आपके आधार पर सिर्फ आपका ही नंबर चल रहा है। ऐसा कारनामा कैसे हुआ, यह तो मोबाइल कंपनी ही बात सकती है। फिर हम यहां बता रहे हैं वो 5 आसान स्टेप्स, जिनसे आप जान सकते हैं कि कहीं आपके आधार नंबर का भी तो मिसयूज नहीं हो रहा।

 

आपके आधार नंबर पर कितने मोबाइल कनेक्शन चल रहे हैं? पता कर लो, वर्ना इन मैडम जैसा हाल न हो!

 

1- आधार की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाइए

आपको सबसे पहले आधार यानि UIDAI की ऑफीशियल वेबसाइट (https://uidai.gov.in/) पर जाना होगा। इसके होम पेज के दाहिनी ओर Aadhar Services सेक्शन में लास्ट यानि चौथे नंबर पर दिए ऑप्शन पर क्लिक करें। इसका नाम है Aadhar authentication History।

 

3- पिछले 6 महीनों का Biometric authentication रिकॉर्ड मिलेगा यहां

अब जो पेज आपके सामने खुलेगा, उस पर टॉप लेफ्ट साइड में एक नोटिस लगा होगा। इसमें लिखा है कि आप पिछले 6 महीनों के दौरान किए गए Biometric authentication के मैक्सिमम 50 रिकॉर्ड देख सकते हैं। यानि कि यहां आपको यह पता चलेगा कि किस दिन और तारीख को आपने आधार लिंकिंग के लिए UIDAI पर ट्रांजेक्शन किया था।


सिक्योर और सेफ : 1 जून से आधार नंबर नहीं वर्चुअल आईडी देनी होगी

Posted By: Chandramohan Mishra