देश में 100 500 और 1000 रुपये के नोटों में जल्‍द ही खास बदलाव देखने को मिलेंगे। कल भारतीय रिजर्व बैंक ने खुद इस बात ऐलान किया है। जिसके तहत बताया कि ये नोटों में दिए गए पहचान चिन्‍ह का आकार पहले से करीब 50 प्रतिशत बढ़ा हुआ होगा। इसके अलावा अब इन नोंटो को नेत्रहीन लोग भी आसानी से छूकर पता कर लेंगे क्‍योंकि अब नोटों को काफी हाईटेक प्रणाली से जोड़ा रहा है।


पहचान चिन्ह बढ़ाया गयाजानकारी के मुताबिक कल भारतीय रिजर्व बैंक ने देश में 100, 500 और 1,000 रुपये के नोटों में हो रहे बदलाव का ऐलान किया। इस दौरान भारतीय रिजर्व बैंक का कहना है कि नोटों में हो रही धांधली को रोकने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं। जिससे कि अब 00, 500 और 1,000 रुपये के नोटों में गड़बड़ी होने की शिकायतों पर थोड़ी लगाम लग सके। इस दौरान सबसे खास बात यह सामने आई कि अब इन नोटों को नेत्रहीन लोग भी आसानी से इन नोटों को पहचान लेंगे। अब नोट का पता लगाने के लिए उन्हें किसी की मदद की जरूरत नहीं पड़ेगी। रिजर्व बैंक का कहना था कि 100, 500 और 1,000 रुपये के नोट में पहचान चिन्ह का आकार पहले से करीब 50 प्रतिशत बढ़ाया गया है। उभरी ब्लीड लाइन शुरू
इसके अलावा इसमें और भी कई खास फीचर्स जोड़े गए हैं। जिसमें अब इन नोटों में उभरी ब्लीड लाइन शुरू की गई है। ऐसे में 100 रुपये के नोट में दो ब्लॉक में चार लाइन दी गई हैं। 500 रुपये के नोट में तीन ब्लॉक में पांच लाइन दी गई हैं और वहीं 1,000 रुपये के नोट में चार ब्लॉकों में छह लाइने होंगी। जिससे नेत्रहीन लोग इन लाइनों के उभार को छूकर आसानी से पता कर लेंगे कि यह कितने का नोट है। वहीं बैंक अधिकारियों की मानें तो नोटों के डिजाइन में अन्य सभी चीजें 2005 के अन्य नोटों के समान ही होंगी। इसके अलावा यह भी साफ किया कि 2005 से पहले के 500 नोटों पर 31 दिसंबर 2015 से पाबंदी लगा दी जाएगी।

inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra