जब से कैंब्रिज एनालिटिका नाम की डेटा एनालिसिस कंपनी ने अपनी थर्ड पार्टी ऐप के द्वारा फेसबुक के 5 करोड़ यूजर्स का डेटा लीक कराके चुनावों में उसका दुरुपयोग किया है तब से अमेरिका और भारत समेत तमाम देशों में लोग डरे हुए हैं कि कहीं कोई उनका पर्सनल डेटा भी न चुरा ले। तो जनाब आपको डरने की बिल्‍कुल भी डरने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि हम यहां आपको बता रहे हैं वो तरीका जिसके द्वारा आप अपने फेसबुक अकाउंट से थर्ड पार्टी ऐप को रिमूव करके बाहर का रास्‍ता दिखा सकते हैं।

कैसी होती हैं फेसबुक की थर्ड पार्टी ऐप्स?

फेसबुक पर आपने कई बार ऐसे ऐड देखें होंगे, जिनमें वो आपसे कहते हैं कि जानिए कि आपका चेहरा किस फिल्म स्टार से मिलता है, या फिर आप फ्यूचर में क्या बनेंगे, अथवा बूढे होने पर आप कैसे दिखेंगे, या फिर आपकी पर्सनैलिटी किस फेमस पर्सन से मिलती जुलती है। ऐसे सवालों का आसान जवाब मिलता देख लोग उन पर क्लिक कर देते हैं और पहुंच जाते हैं फेसबुक की ऐसी थर्डपार्टी ऐप्स पर।


IBM ने बनाया नमक के दाने जितना बड़ा कंप्यूटर, जानिए इस नन्हें कंप्यूटर की बेमिसाल ताकत

स्टेप
1: अपने फेसबुक अकाउंट से जुड़ी किसी भी थर्डपार्टी ऐप को हमेशा के लिए रिमूव करने के लिए अपने अकाउंट के सेटिंग्स ऑप्शन पर क्लिक कीजिए। यहां आपको Accounts नाम का एक ऑप्शन मिलेगा। अब आप अकाउंट्स पर टैप कीजिए। यहां आपको Apps का एक ऑप्शन मिलेगा। जैसे ही आप Apps सेक्शन पर क्लिक करेंगे, वैसे ही आपके FB अकाउंट से जुड़ी सभी थर्डपार्टी ऐप्स की लिस्ट खुल जाएगी।

 

स्टेप 2: थर्ड पार्टी ऐप्स की इस लिस्ट पर क्लिक करने पर आपको हर ऐप को रिमूव करने का सेप्रेट ऑप्शन मिलेगा। यानि कि आप यहां अकाउंट से जुड़ी हर थर्ड पार्टी ऐप को रिमूव कर सकते हैं। तो फेसबुक डेटा की सेक्योरिटी को लेकर हमारी तो यही सलाह है कि यहां से सारी ऐप डिलीट कर दें और फ्यूचर में ऐसी किसी ऐप को तब तक सब्सक्राइब न करें, जब तक ऐसा करना बहुत जरूरी न हो जाए।

क्यों सुर्खियों में है cambridge analytica और फेसबुक, यहां खुल रही हैं इस फेसबुक डेटा लीक की पर्तें

Posted By: Chandramohan Mishra