अगर आपका फोन वाटरप्रूफ नहीं है तो बारिश के मौसम में काफी सावधानी बरतनी पड़ती है। इसके बाद भी अगर आपका फोन किसी कारण से भीग गया है तो उसे बचाने के लिए फॉलो करे ये पांच स्‍टेप्‍स.....


1. फोन को स्विच ऑफ करें फोन के भीगते ही उसे सबसे पहले बाहर निकाल कर स्िवच ऑफ कर दें। उसे किसी भी कीमत पर चालू रखने या इस्तेमाल करने की कोशिश कतई ना करें। 3. अच्छे से पोछ लें हर एक पार्ट को पेपर टॉवेल से पोछ लें। हर भाग से पानी को अच्छे से सोख लें। याद रखें उसे सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का प्रयोग बिलकुल ना करें।5. गरम जगह पर रख के छोड़ दें उस सोकिंग एजेंट वाले बैग को किसी गरम जगह पर रख दें। जैसे फ्रिज या टीवी के उपर। और उसे कम से कम 24 घंटो के लिए सूखने के लिए छोड़ दें। फोन को चालू करने की जल्दी ना करें। अराम से सूखने के बाद उसे चलाकर देखें।

Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari