स्‍मार्टफोन की कैमरा क्‍वॉलिटी बेहतर होने से वीडियो शूट अब काफी आसान होता जा रहा है. किसी भी खास मौके को यादगार बनाने के लिए लोग अक्‍सर वीडियो शूट कर लेते हैं. हालांकि एक अच्‍छा वीडियो बनाना कभी आसान नहीं होता है. ऐसे में यहां यह ध्‍यान रखना चाहिए कि बेहतर वीडियो शूट करने के लिए कुछ बेसिक जानकारियां होना आवश्‍यक है. पढ़ें पूरी खबर...

(1) Horizontal :-
एक अच्छा वीडियो शूट करने के लिए स्मार्टफोन को हमेशा हॉरिजेंटल रखना चाहिए. यानी कि जब कभी आप वीडियो शूट कर रहे हैं, तो फोन को 90 डिग्री घुमाकर हॉरिजेंटल कर लेना चाहिए. इससे वीडियो क्वॉलिटी काफी बेहतर बनती है, साथ ही चौड़ाई में स्पेस अधिक होने से आपका सब्जेक्ट काफी क्िलयर नजर आता है. वहीं अगर यूजर्स वर्टिकली वीडियो शूट करते हैं, तो उसमें काफी कम स्पेस होता है, जिसकी वजह से वीडियो उतना क्िलयर नहीं आता है.
(2) Tripod :-
कोई वीडियो तभी अच्छा माना जाता है, जब उसमें टि्वचेस या ब्लरनेस न हो. इसका मतलब अगर आप स्मार्टफोन से वीडियो शूट कर रहे हैं तो आपका हाथ बिल्कुल स्थिर होना चाहिए. लेकिन अगर कहीं बीच में हाथ में थोड़ी बह़त भी मूवमेंट हुई, तो वीडियो ब्लर हो जाएगा. वैसे इससे बचने के लिए ट्राइपॉड का यूज करना चाहिए हालांकि यह प्रोफेशनल्स के लिए काफी जरूरी होता है. लेकिन एक आम यूजर्स के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन यह है कि, आप किसी दीवार आदि के सहारे खड़े हो जाएं. इससे ब्लरनेस को काफी हद तक कम किया जा सकता है.

(3) Zoom :-

फोटो खींचना हो या फिर वीडियो बनाना, आमतौर पर लोग जूम का इस्तेमाल करते हैं. जब कोई यूजर्स किसी दूर स्िथत सब्जेक्ट का वीडियो शूट कर रहा होता है, तो उसके लिए जूम का ऑप्शन सबसे आसान उपाय है. हालांकि जूमिंग करते समय भी स्मूथ मूवमेंट होना चाहिए. अगर बीच में कहीं भी जर्क आदि लगा, तो वीडियो बेकार हो जाएगा.

(4) Audio :-

एक वीडियो शूट तभी अच्छा माना जाता है, जब उसमें ऑडियो काफी बेहतर हो. वैसे स्मार्टफोन में माइक्रो-फोन लगा होता है, जो सिर्फ लिमिटेड बैंडविथ की ऑडियो ही कैप्चर कर सकता है. अब अगर हाई ऑडियो स्पेक्ट्रम वाली वीडियो शूट करनी है, तो इसके लिए अलग से अलग से माइक्रोफोन की आवश्यकता होगी. जिसे यूएसबी केबल की मदद से फोन में लगे माइक के साथ प्लग कर दिया जाता है और एक बेहतरीन ऑडियो क्वॉलिटी वाला वीडियो शूट किया जा सकता है. हालांकि यहां यह भी ध्यान रखना होगा कि, शूटिंग के दौरान माइक्रोफोन को टच मत करें.

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari